4 टीचर्स को मिलेगा डेरोजियो पुरस्कार 2025: पूर्व न्यायाधीश जस्टिस विक्रमजीत देंगे सम्मान, चंडीगढ़ में होगी अवॉर्ड सेरेमनी

4 टीचर्स को मिलेगा डेरोजियो पुरस्कार 2025:  पूर्व न्यायाधीश जस्टिस विक्रमजीत देंगे सम्मान, चंडीगढ़ में होगी अवॉर्ड सेरेमनी


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिनोज किझक्केमुरियिल, प्रिति सिन्हा, सीना जोसेफ, कुसुम उनियाल (बाएं से दाएं)

द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस यानी CISCE ने गुरुवार, 20 नवंबर को प्रतिष्ठित डेरोजियो अवॉर्ड 2025 की घोषणा की। इस साल स्कूल शिक्षा और मानव विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 4 शिक्षकों को ये सम्मान दिया जाएगा।

  1. शिनोज किझक्केमुरियिल- प्रिंसिपल, सेंट एंटनी स्कूल, गाजियाबाद
  2. प्रीति सिन्हा- प्रिंसिपल, गुलमोहर हाई स्कूल, जमशेदपुर
  3. सीना जोसेफ- प्रिंसिपल, ऑक्सिलियम नव ज्योति स्कूल, केरल
  4. कुसुम उनियाल- TGT साइंस टीचर, ज्योति विद्यालय, जोशीमठ, उत्तराखंड

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान और देशभर में शिक्षण समुदायों को समृद्ध बनाने में उनकी भूमिका के लिए इन चारों शिक्षकों को राष्ट्रीय सम्मान के लिए चुना गया है।

डेरोजियो अवॉर्ड में मिलने वाला गोल्ड मेडल। (फाइल फोटो)

डेरोजियो अवॉर्ड में मिलने वाला गोल्ड मेडल। (फाइल फोटो)

1 लाख रुपए इनाम की राशि

डेरोजियो पुरस्कार हर साल CISCE द्वारा देश के उन शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्होंने अपनी शैक्षिक भूमिकाओं से प्राइमरी, मिडिल, हायर सेकेंडरी और एजुकेशनल लीडरशिप में महत्वपूर्ण बदलाव लाए हैं।

  • 24 ग्राम का गोल्ड मेडल
  • सिल्वर प्लेट पर इन्क्रिप्टेड प्रशस्ति पट्टिका
  • एक प्रमाण पत्र यानी स्क्रॉल
  • 1 लाख रुपए का चेक (इनाम की राशि)

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस विक्रमजीत देंगे सम्मान

‘एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट’ द्वारा चंडीगढ़ में आज, 21 नवंबर को दिया जाएगा। ‘स्कूल हेड्स मीट’ के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और कर्नाटक हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विक्रमजीत सेन ये सम्मान देंगे।

2,000 से ज्यादा टीचर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल

दो दिन की स्कूल हेड्स कॉन्फ्रेंस गुरुवार को चंडीगढ़ में शुरू हुई। पूरे भारत के 2,000 से ज्यादा CISCE से जुड़े स्कूलों के हेड्स ने एजुकेशन सेक्टर में नए ट्रेंड्स पर चर्चा की।

————————-

ये खबर भी पढ़ें…

राजस्‍थान यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज: रीइवैल्‍युएशन फीस बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन, स्‍टूडेंट्स बोले- जानबूझकर फेल कर रहे टीचर्स

बुधवार को राजस्थान युनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा शुरू हो गया। स्टूडेंट्स एग्जाम के रिजल्ट और इवैल्यूएशन प्रोसेस की कमियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिनपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link