IPS Story: इंस्पेक्टर की शहादत पर फूट-फूटकर रोने वाले एसपी कौन हैं? आईपीएस का Video Viral

IPS Story: इंस्पेक्टर की शहादत पर फूट-फूटकर रोने वाले एसपी कौन हैं? आईपीएस का Video Viral


Last Updated:

IPS Story, Video Viral: मध्‍य प्रदेश के एक आईपीएस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक इंस्‍पेक्‍टर की शहादत पर फूट फूट कर रो रहे हैं. जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं. आइए जानते हैं कि ये IPS आदित्‍य मिश्रा कौन हैं और उन्‍होंने UPSC परीक्षा कब पास की?

ख़बरें फटाफट

IPS Story, Who is IPS Aditya Mishra, IPS Aditya Mishra: कौन हैं आईपीएस आदित्‍य मिश्रा?

IPS Story, Video Viral: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक ऐसी घटना घटी जो हर किसी का दिल दहला देगी. नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के बहादुर इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीर को बालाघाट पुलिस लाइन में लाने पर पूरा महकमा सिसकियों से भर गया, लेकिन सबसे ज्यादा मार्मिक पल तब आया जब एसपी आदित्य मिश्रा ने श्रद्धांजलि दी. एक जवान के रोते हुए उनसे लिपटने पर एसपी साहब खुद को रोक न सके और फूट-फूटकर रो पड़े.ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई,जिसके बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. आइए जानते हैं कि ये आईपीएस आदित्‍य मिश्रा कौन हैं और शहीद आशीष शर्मा कौन थे?

Who is Inspector Ashish Sharma: कौन थे शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा?

44 साल के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा बालाघाट जिले के ही रहने वाले थे. उन्होंने 2008 में मध्य प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के तौर पर जॉइन किया था और पिछले कई सालों से हॉक फोर्स में नक्सल ऑपरेशंस का नेतृत्व कर रहे थे. साथी उन्हें लॉयन कहकर बुलाते थे, क्योंकि जंगलों में उनकी बहादुरी देखने लायक थी. छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जैसे घने जंगलों में दर्जनों सफल ऑपरेशंस में उनकी अहम भूमिका रही. फरवरी 2025 में बालाघाट के रौंडा जंगलों में तीन कुख्यात महिला नक्सलियों को मार गिराने वाले ऑपरेशन में भी वो आगे-आगे थे. सरकार ने उनकी बहादुरी के लिए आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन दिया था और दो गैलेंट्री मेडल भी मिले थे. शनिवार को नारायणपुर के बॉर तालाब के पास MP, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम नक्सलियों का पीछा कर रही थी. अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें आशीष शहीद हो गए.उनके परिवार में पत्‍नी टीचर हैं और 14 साल की बेटी, 9 साल का बेटा, बुजुर्ग मां-बाप हैं.सीएम मोहन यादव ने उनके छोटे भाई को सरकारी नौकरी का ऐलान किया है.

Who is IPS Aditya Mishra SP Balaghat: एसपी आदित्य मिश्रा कौन हैं?

अब बात करते हैं एसपी आदित्य मिश्रा की जो शहीद आशीष की शहादत पर फूट-फूटकर रो पड़े. आदित्य मिश्रा का जन्म 8 फरवरी 1993 को मध्य प्रदेश में ही हुआ था. बचपन से ही वह पढ़ाई में तेज थे.उन्होंने B.Tech की डिग्री हासिल की लेकिन उनका सपना सिविल सर्विसेज में जाने का था.लिहाजा उन्‍होंने इसकी तैयारी की और 2017 में UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करके IPS बन गए. एक साल की ट्रेनिंग के बाद 17 दिसंबर 2018 को उनकी मध्य प्रदेश कैडर में जॉइनिंग हुई. 2018 बैच के इस युवा IPS ने अपनी पहली पोस्टिंग ही बालाघाट में ही हुई थी.आदित्य की पहली पोस्टिंग बालाघाट में ASP (बैहर) और ASP (नक्सल ऑपरेशन) के तौर पर हुई. यहां उन्होंने 35 साल पुराने नक्सलवाद के खिलाफ कई ऑपरेशंस लीड किए. डबल मनी घोटाले यानी धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग में सफल कार्रवाई की जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए.

पीएम को सुनाया-‘मैं खाकी हूं…’

बालाघाट की सुरक्षा को मजबूत बनाने में उनका बड़ा हाथ रहा. नक्सल विरोधी अभियानों में उनकी वीरता के लिए दो बार वीरता पदक मिला. बाद में आदित्‍य मिश्रा इंदौर में DCP Zone-1 बने, जहां डकैती, साइबर फ्रॉड जैसे अपराधों पर नकेल कसी. 2024 में राजगढ़ के SP बने. हाल ही में फिर उनका तबादला बालाघाट SP के पद पर हुआ जिससे नक्सल अभियान और तेज किया जा सके.सितंबर 2020 में PM मोदी के IPS मीटिंग में इंदौर से वर्चुअल जुड़कर उन्होंने कविता सुनाई-‘मैं खाकी हूं…’जो काफी वायरल हुई. 2020 में खुद कोरोना संक्रमित हुए.ठीक होने पर प्लाज्मा डोनेट किया.

पूरा बालाघाट रोया, एसपी ने कंधा दिया

रविवार को बालाघाट पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा हुई. तिरंगे में लिपटा आशीष का पार्थिव शरीर आते ही सन्नाटा छा गया. ताबूत खुला तो हर किसी की आंखें नम हो गईं. हॉक फोर्स के जवान लिपट-लिपटकर रोने लगे.एसपी आदित्य मिश्रा भी पहुंचे. एक जवान के रोते हुए उनसे चिपकने पर वो खुद फूट पड़े. उन्होंने आशीष को कंधा दिया और गार्ड ऑफ ऑनर में सलामी दी.बाद में श्रद्धांजलि यात्रा निकली, जहां पूरा शहर रोया. अंतिम संस्कार नरसिंहपुर के लालबर्रा गांव में हुआ.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

इंस्पेक्टर की शहादत पर फूट-फूटकर रोने वाले एसपी कौन हैं? आईपीएस का Video Viral



Source link