Last Updated:
Ujjain News: उज्जैन के कालभैरव मंदिर में शुक्रवार को सुरक्षा कर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच विवाद हुआ. भीड़ में लाइन संभालते समय कर्मचारियों ने महिला श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी की और उन्हें बाहर धकेल दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र से आए भक्त और स्थानीय लोग विवाद में शामिल हुए, दोनों पक्ष थाने पहुँचे लेकिन शिकायत दर्ज नहीं कराई.
उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में रोजाना सैकड़ों भक्त भगवान कालभैरव के दर्शन करने आते हैं. यहां की प्रतिमा बेहद चमत्कारी मानी जाती है, इसलिए हजारों भक्तों का इससे गहरा नाता है, लेकिन बीते कल श्रद्धालु और मंदिर के सुरक्षाकर्मी के भिड़ने का मामला सामने आया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
दरअसल, पूरा मामला शुक्रवार का है. यहा एक बार फिर विवाद सामने आया, जहाँ श्रद्धालुओं और मंदिर के सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस बार मामला और गंभीर इसलिए हो गया क्योंकि इसमें महिला श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी और एक बुजुर्ग महिला को धक्का देकर मंदिर से बाहर निकालने की घटना भी सामने आई. खास बात यह है कि पूरा विवाद मंदिर के सुरक्षाकर्मियों द्वारा ही शुरू किया गया, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल है.इस घटना से मंदिर परिसर के बाहर अफरा-तफरी मच गई और लोग नाराज हो गए. स्थानीय श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसा अक्सर होता है.
वीडियो में कर्मचारियों कर रहा है श्रद्धांलु से बदसलूकी
यह घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. जब मंदिर में भारी भीड़ थी, जिसके बीच दर्शन के लिए लाइन संभाल रहे कर्मचारी और श्रद्धालुओं में कहासुनी शुरू हो गई. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कर्मचारियों ने महिला श्रद्धालुओं के हाथ पकड़कर उनके साथ न केवल बदसलूकी की बल्कि उन्हें धक्के देकर जबरन बाहर भी किया. दो बुजुर्ग महिलाएँ एक-दूसरे को बचाने की कोशिश करती नजर आईं, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उन्हें बाहर की ओर धकेल दिया. घटना की जानकारी के लिए जब मंदिर प्रशासक एल.एन. गर्ग से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया और न ही किसी मैसेज का जवाब दिया.
महाराष्ट्र से आए थे श्रद्धांलु
थाना प्रभारी आर.एस. शक्तावत के अनुसार, यह विवाद मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर हुआ. महाराष्ट्र से आए 40 लोगों के दल ने महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद काल भैरव मंदिर में प्रवेश किया. भीड़ अधिक होने के कारण कर्मचारी श्रद्धालुओं को तेजी से आगे बढ़ने का आग्रह कर रहे थे. इसी बीच दल की कुछ महिलाओं और मंदिर कर्मचारियों में कहासुनी बढ़ गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई.विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुँचे, पर किसी ने भी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया.
पहले भी होगा चूका है विवाद
शिव के रोद्र रूप भगवान काल भैरव मंदिर मे यह पहला मामला नहीं है. बल्कि वर्ष 2024 में भी काल भैरव मंदिर में चार गार्ड्स ने एक श्रद्धालु पर बेल्ट और डंडों से हमला कर दिया था. उस समय भी विवाद इतना बढ़ा था कि बाहर जमकर मारपीट हुई और वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया था.
जानिए कैसे हुआ विवाद?
मंदिर में अधिक भीड़ होने के कारण कर्मचारी श्रद्धालुओं को जल्दी दर्शन करके आगे बढ़ने के लिए कह रहे थे. इसी बात को लेकर दल की महिलाओं और मंदिर कर्मचारियों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही विवाद में बदल गई. घटना के बाद दोनों पक्ष भैरवगढ़ थाने पहुंचे थे, लेकिन दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has… और पढ़ें