खंडवा जेल में कैदी की मौत: 2 दिन पहले पुराने वारंट में पकड़ा था, मां बोली- दोनों किडनियां खराब थीं – Khandwa News

खंडवा जेल में कैदी की मौत:  2 दिन पहले पुराने वारंट में पकड़ा था, मां बोली- दोनों किडनियां खराब थीं – Khandwa News



खंडवा जिला जेल में शनिवार सुबह एक 30 वर्षीय कैदी की मौत हो गई। मृतक को पुलिस ने शराब के एक पुराने मामले में कोर्ट वारंट के आधार पर महज दो दिन पहले (20 नवंबर) ही गिरफ्तार किया था। घटना के बाद शव को मेडिकल कॉलेज की मॉर्चुरी में रखा गया है। पुलिस की सूच

.

मृतक की पहचान जितेंद्र (30) पिता रविशंकर सांगुले, निवासी नया हरसूद (छनेरा) के रूप में हुई है। वह रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रहता था। हरसूद पुलिस के अनुसार, जितेंद्र पर 2022 में आबकारी एक्ट (शराब) के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसी प्रकरण में कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने 20 नवंबर को उसे उसकी लिव-इन पार्टनर के घर से हिरासत में लिया था और जेल भेज दिया था।

भाई बोला- पहले कहा बीमार है, फिर मौत की खबर दी मृतक के भाई सुधाकर सांगुले ने बताया, “आज शनिवार सुबह 9 बजे हरसूद पुलिस का एक जवान घर आया और उसने बताया कि भाई की मौत हो गई हैं। जबकि थोड़ी देर पहले फोन कर कहा था कि वह बीमार हैं।” सुधाकर ने बताया कि जितेंद्र की शादी नहीं हुई थी और वह एक महिला के साथ लिव-इन में रहता था।

मां का आरोप- पुलिस ने गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी मृतक की मां श्यामबाई का कहना है कि बेटे की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस ने उन्हें नहीं दी। वह जिस महिला के साथ रिलेशनशिप में रहता था, उस महिला ने बताया कि जितेंद्र को पुलिस ले गई है।

‘किडनियां खराब थीं, पार्टनर ने रोकने की कोशिश की’ मां ने बताया, “जितेंद्र शराब पीने का आदी था। उसकी दोनों किडनियां खराब हो गई थी। उसकी प्रेमिका ने पुलिस से कहा कि उसे मत ले जाओ, लगे तो दो हजार रुपए ले लो। लेकिन पुलिस ने कोर्ट का मामला बताते हुए उसे नहीं छोड़ा और जेल भेज दिया।”

3 साल पुराना था मामला भाई सुधाकर (रेलवे कर्मचारी) ने बताया कि उनके क्षेत्र में कच्ची शराब पीने और बेचने का काम चलता है। इसी मामले में पुलिस ने 3 साल पहले भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। संभवतः पेशी पर नहीं जाने के कारण कोर्ट ने वारंट जारी किया था, जिसके चलते यह गिरफ्तारी हुई थी।



Source link