झाबुआ जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के तहत गणना पत्रकों के डिजिटलीकरण में पेटलावद विधानसभा सबसे आगे है। शुक्रवार दोपहर तक पेटलावद में 3,00,685 कुल मतदाताओं में से 1,24,404 मतदाताओं की जानकारी ऑनलाइन अपडेट हो चुकी थी, जो 41.3
.
झाबुआ और थांदला विधानसभा में प्रगति
झाबुआ विधानसभा बोरी और राणापुर क्षेत्रों के कारण पीछे रह गई है। यहां केवल 31.14 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो पाया है। थांदला विधानसभा में 38.04 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जो इसे दूसरे स्थान पर लाता है। कुल मिलाकर, जिले के 981 मतदान केंद्रों पर 9,07,093 मतदाताओं में से 3,32,373 (36.64 प्रतिशत) का डिजिटलीकरण हो चुका है।
कलेक्टर ने सम्मानित किए सक्रिय बीएलओ
शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण कार्य पूरा करने वाले तीन बीएलओ कुवरसिंह सिंगाडिया (मतदान केंद्र देवीगढ़, आबापाड़ा 188), थानसिंह गाड़रिया (मतदान केंद्र दात्याघाटी, सेक्टर 31) और दुबेसिंह मुणिया (मतदान केंद्र कचनारिया, सेक्टर 02) को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने प्रशस्ति पत्र और 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
घर-घर जाकर जानकारी एकत्र कर रहे BLO
पेटलावद क्षेत्र में बीएलओ अपनी टीम के साथ इस अभियान में पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। वे सुबह से ही घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र कर रहे हैं। रूपगढ़ में बीएलओ प्रेमचंद चौधरी और सहायक बीएलओ प्रेमसिंह राठौर अपनी टीम के साथ लक्ष्य पूर्ति में सक्रिय हैं।
टीम में आशा कार्यकर्ता खुशबू गहलौत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनम राठौर, हरिराम मेहसन, कमलाबाई गेहलोत और कोटवार अमरसिंह मेडा शामिल हैं।