बिहार में नौकरी चाहिए? तो 24 नवंबर को यहां पहुंचें, 30 सीटों पर निकली भर्ती, योग्यता सिर्फ 10वीं पास

बिहार में नौकरी चाहिए? तो 24 नवंबर को यहां पहुंचें, 30 सीटों पर निकली भर्ती, योग्यता सिर्फ 10वीं पास


Last Updated:

Rozgar camp in Jehanabad: जहानाबाद में एक बार फिर से रोजगार कैंप आयोजित किया जा रहा है. Chaitanya India Fin Credit Pvt Ltd. की टीम अपनी कंपनी के लिए 30 युवाओं का चयन करेगी. SFO के पद पर युवाओं का चयन किया जाना है. इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 30 साल निर्धारित है. शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं मांगा गया है. 

ख़बरें फटाफट

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में एक बार फिर से रोजगार कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसका लाभ पढ़े लिखे बेरोजगार युवा उठा सकते हैं. अच्छी बात यह है कि यह भर्ती बिहार राज्य के लिए ही आयोजित हो रही है. इसको लेकर नियोजन कार्यालय जहानाबाद की ओर से सारी तैयारी कर ली गई है. जहां कैंप का आयोजन होना है, उस स्थल का भी चयन हो गया है.

इस प्रकार से 24 नवंबर को होने वाले नियोजन मेला का फायदा उठाकर बेरोजगार युवा नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल, बिहार सरकार की ओर से अलग-अलग जिलों में लगातार इस प्रकार के नियोजन मेला आयोजित करवाई जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी हाथों को रोजगार मिल सके.

कब होगा रोजगार कैंप 
जहानाबाद में 24 नवंबर को जिला नियोजन कार्यकाल की ओर से इस जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. Chaitanya India Fin Credit Pvt Ltd. की टीम अपनी कंपनी के लिए 30 युवाओं का चयन करेगी. SFO के पद पर युवाओं का चयन किया जाना है. इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 30 साल निर्धारित है. शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं मांगा गया है.

कितनी मिलेगी सैलरी
कंपनी की ओर से रिक्त पदों पर भर्ती के बाद 12,500 रुपए प्रति महीना वेतन दिया जाएगा. इसके साथ साथ इंसेंटिव, PF, ESIC और मेडिकल की भी सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, कंपनी ने कार्य स्थल के रूप में जहानाबाद और गया तय किया है.

कहां होगा आयोजन
जॉब कैंप का आयोजन 24 नवंबर होगा. टाइमिंग सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक रहेगी. जिला नियोजन से प्राप्त सूचना के मुताबिक, जॉब कैंप का स्थल प्रखंड में ब्लॉक कैंपस स्थित BSDC काको (प्रखंड कौशल विकास केन्द्र) होगा. ऐसे में जिस भी अभ्यर्थी को रोजगार की तलाश है और कुछ समय से इसकी तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा अवसर होगा. ज्यादा जानकारी के लिए नियोजन कार्यालय पहुंच सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homecareer

बिहार में नौकरी चाहिए? तो 24 नवंबर को यहां पहुंचें, 30 सीटों पर निकली भर्ती



Source link