सिवनी में बच्चों को बचाने में ऑटो पलटा: चालक घायल, जनपद कार्यालय के पास हादसा – Seoni News

सिवनी में बच्चों को बचाने में ऑटो पलटा:  चालक घायल, जनपद कार्यालय के पास हादसा – Seoni News


सड़क पर पलटकर क्षतिग्रस्त हुआ ऑटो।

नगर में शनिवार दोपहर एक ऑटो रिक्शा साइकिल सवार दो बच्चों को बचाने के प्रयास में पलट गया। यह हादसा बड़े मिशन स्कूल की कॉम्प्लेक्स दुकानों के सामने दोपहर 12:30 बजे हुआ।

.

जनपद पंचायत और बीएसएनएल कार्यालय के बीच के रास्ते पर ऑटो क्रमांक MP 28 R 2797 पलटा। इस हादसे में 38 वर्षीय ऑटो चालक विजय यादव के सिर में चोट आई और ऑटो का कांच टूट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साइकिल पर सवार दो बच्चे कचहरी चौक से गणेश मंदिर की ओर जा रहे थे। साइकिल चला रहे बच्चे ने अचानक गलत दिशा में मोड़ लिया। पीछे से आ रहे ऑटो चालक ने साइकिल को बचाने के लिए वाहन को दाहिनी ओर मोड़ा, जिससे ऑटो सड़क पर पलट गया।

सड़क पर पलटा ऑटो।

सड़क तक सामान रख रहे दुकानदार

नागरिकों ने बताया कि सड़क का चौड़ीकरण होने के बावजूद, दुकानों का सामान सड़क तक फैला रहता है। दुकानदार अपने सामान को दुकान के बाहर तक रखते हैं, जिससे सड़क संकीर्ण हो जाती है और दुर्घटनाओं का कारण बनती है।

इसके अलावा, व्यस्त सड़कों के किनारे बिल्डिंग मटेरियल जैसे रेत और गिट्टी रखी जाती है। इन्हें उठाने के लिए ट्रैक्टर सड़क पर खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे छोटे-बड़े वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।

घायल ऑटो चालक।

घायल ऑटो चालक।

जिस जगह यह हादसा हुआ वहां वाहनों व लोगो का आना जाना अधिक होता है घटना के स्थान में लोग या अन्य वाहन मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ऑटो पलटने की सूचना मिली है

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि उन्हें एक ऑटो के बेकाबू होकर पलटने की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है, हादसा कैसे हुआ।



Source link