सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली कप्तानी, टी20 टीम में सरफराज खान को जगह

सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली कप्तानी, टी20 टीम में सरफराज खान को जगह


Last Updated:

Syed Mushtaq Ali Trophy: मुंबई क्रिकेट टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. शार्दुल ठाकुर मुंबई के कप्तान बने हैं. इस टीम में सूर्यकुमार यादव, सरफराज और शिवम दुबे जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को मौका मिला है. मुंबई की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है.

सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान

मुंबई: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए मुंबई ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शार्दुल ठाकुर को मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और सरफराज खान को भी मौका मिला है. मुंबई की टीम सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी डिफेंडिंग चैंपियन है. पिछले साल मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब को अपने नाम किया था, लेकिन इस बार अय्यर चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. इसके अलावा मुंबई की टीम में सीनियर प्लेयर अजिंक्य रहाणे भी टीम में शामिल हैं.

टीम में विकेटकीपर के रूप में अंगकृष रघुवंशी और हार्दिक तमोर को किया गया शामिल गया है. तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और तनुश कोटियन भी टीम में हैं. इस सत्र में रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में अब तक पांच मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 530 रन बनाने वाले सिद्धेश लाड को भी टीम में शामिल किया गया है. सिद्धेश लाड मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि एक बार फिर से वह सफेद गेंद के टूर्नामेंट में मुंबई के लिए बल्ले से दहाड़ेंगे.

26 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का एलीट डिवीजन 26 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता का पहला दौर लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि नॉकआउट दौर इंदौर में होगा. मुंबई की टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 26 नवंबर को लखनऊ में रेलवे के खिलाफ खेलेगी.

टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, साईराज पाटिल, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, इरफान उमैर.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली कप्तानी, टी20 टीम में सरफराज खान को जगह



Source link