16 बाउंड्री, 69 गेंद में शतक… ट्रेविस हेड ने मचाया हाहाकार

16 बाउंड्री, 69 गेंद में शतक… ट्रेविस हेड ने मचाया हाहाकार


Last Updated:

Travis Head century: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धूम मचा दी. चौथी पारी में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड ने 69 गेंद में अपना शतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड का ये 10वां शतक है.

ट्रेविस हेड ने जड़ा तूफानी शतक

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने धमाल मचा दिया. ट्रेविस हेड ने पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में 69 गेंद में शतक पूरा किया. अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के भी लगाए. एशेज सीरीज के इतिहास में गेंदों के मामले में ये दूसरा सबसे तेज शतक भी है. इससे पहले साल 2006 में एडम गिलक्रिस्ट ने 57 गेंद में अपना शतक पूरा किया था. वहीं टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड का ये 10वां शतक है.

पर्थ में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में इससे पहले सिर्फ गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा था, लेकिन चौथी पारी में ट्रेविस हेड ने अपने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए मुकाबले को टी20 का रंग दे दिया. ट्रेविस हेड की धुनाई के आगे इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब हो गई. ट्रेविस हेड की आक्रमक बल्लेबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच को एकतरफा बना दिया. ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए 123 रन बनाकर आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया को मिला 205 रनों का लक्ष्य

एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा है. मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 172 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 132 रन बनाकर सिमट गई, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी में 40 रनों की बढ़त मिली थी.

इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में खेलने आई तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उसे सिर्फ 164 रन के स्कोर पर समेट दिया. ऐसे में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 205 रनों का टारगेट रखा था, मेजबान टीम ने खेल के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

16 बाउंड्री, 69 गेंद में शतक… ट्रेविस हेड ने मचाया हाहाकार



Source link