कौन हैं भारतीय मूल के मुथुसामी? गुवाहाटी में शतक जड़ भारत की नाक में किया दम

कौन हैं भारतीय मूल के मुथुसामी? गुवाहाटी में शतक जड़ भारत की नाक में किया दम


Last Updated:

Senuran Muthusamy Century IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने गुवाहाटी टेस्ट में शतक जड़कर साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. दूसरे दिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 192 गेंदों में शतक पूरा किया. उनके करियर का यह पहला टेस्ट शतक है.

सेनुरन मुथुसामी ने ठोका पहला टेस्ट शतक.

नई दिल्ली. गुवाहाटी में जारी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में एक भारतीय मूल के क्रिकेटर ने टीम इंडिया की नाक में दम करके रख दिया. 31 साल के इस स्टार ने शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. यह साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी हैं, जो पहले दिन के खेल के आखिरी सेशन में क्रीज पर आए थे. 25 रन से आगे बैटिंग करते हुए मुथुसामी ने दूसरे दिन के दूसरे सेशन में तीन अंकों का आंकड़ा छुआ और फिर अपने पहले टेस्ट शतक का जश्न हेलमेट और बल्ला उठाकर मनाया. इस शतक ने साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

मुथुसामी ने गाड़ा खूंटा और जड़ दिया शतक
मुथुसामी पहले दिन के खेल के आखिरी सेशन में क्रीज पर आए, जब साउथ अफ्रीका ने छठा विकेट गंवाया था. स्टंप्स तक वह 25 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया. पहले सेशन में फिफ्टी पूरी करने के बाद दूसरे सेशन में उनके 6 साल के टेस्ट करियर का सबसे यादगार पल आया, जब उन्होंने सिराज की गेंद पर दो रन लेकर शतक पूरा किया. यह उनका पहला टेस्ट शतक है. मुथुसामी ने शतक तक पहुंचने के लिए 192 गेंदें लीं.

शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते सेनुरन मुथुसामी.

पहले वैरेन और फिर यानसेन के साथ बड़ी साझेदारी
246 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका 300 रन के अंदर ही ढेर हो जाएगा, लेकिन मुथुसामी ने ऐसा नहीं होने दिया. 7वें नंबर पर आकर उन्होंने पहले काइल वैरेन के साथ 7वें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की और फिर मार्को यानसेन के साथ 97 रन की बड़ी साझेदारी की, जिससे साउथ अफ्रीका ने 400 रन का स्कोर पार कर लिया. मुथुसामी 206 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

कौन हैं सेनुरन मुथुसामी?
22 फरवरी 1994 को साउथ अफ्रीका के डरबन में जन्मे सेनुरन मुथुसामी भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. उनका तमिलनाडु से नाता है. सेनुरन की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पूर्वज तमिलनाडु से ताल्लुक रखते थे. दिलचप्स बात देखिए कि उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के ही खिलाफ 2019 में विशाखापत्तनम में खेला था और अब 6 साल बाद पहला टेस्ट शतक भी भारत के खिलाफ ही बनाया. हालांकि, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. अब तक वह 8 ही टेस्ट मैच खेल पाए हैं, जिनमें 300 से ज्यादा रन के साथ-साथ 22 विकेट चटकाए हैं.

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा… और पढ़ें

homecricket

कौन हैं भारतीय मूल के मुथुसामी? गुवाहाटी में शतक जड़ भारत की नाक में किया दम



Source link