जोबट विधायक ने वीडियो जारी कर यह मांग रखी है।
आलीराजपुर में जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने सरकार और विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है।
.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार जानबूझकर सत्र को छोटा रखकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्ष लगातार सत्र बढ़ाने की मांग कर रहा है।
चार-पांच दिनों तक सीमित रहने से नहीं हो पाती चर्चा
विधायक पटेल ने कहा कि प्रदेश में जनहित से जुड़े कई गंभीर मुद्दे हैं, जिन पर सदन में चर्चा आवश्यक है। उन्होंने तर्क दिया कि सत्र को मात्र चार-पांच दिनों तक सीमित करने से महत्वपूर्ण विषयों को सदन में रखने का अवसर खत्म हो जाता है। उनके अनुसार, सरकार आम जनता की समस्याओं का सामना करने से बचना चाहती है।
विधायक ने अपने क्षेत्र जोबट और आसपास के इलाकों में लंबित कई मुद्दों का भी उल्लेख किया। इनमें भूमि से जुड़े विवाद, किसानों की समस्याएं, छात्रावासों की जर्जर स्थिति और अव्यवस्थाएं, जिले में वन विभाग से संबंधित मामले, तथा ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं की कमी शामिल हैं। उन्होंने इन सभी समस्याओं को विधानसभा में उठाना चाहा है।
सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश
विधायक पटेल ने जोर देकर कहा कि जनता की समस्याओं को उठाना उनका अधिकार और कर्तव्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सीमित सत्र रखकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी दोहराया कि कांग्रेस विधायक दल लगातार विधानसभा सत्र बढ़ाने की मांग कर रहा है, ताकि प्रदेश के नागरिकों के मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो सके और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।