नीमगांव सचिव को सीईओ ने जारी किया नोटिस: मतदाता सूची के डिजिटलीकरण में लापरवाही पर कार्रवाई – Harda News

नीमगांव सचिव को सीईओ ने जारी किया नोटिस:  मतदाता सूची के डिजिटलीकरण में लापरवाही पर कार्रवाई – Harda News



हरदा। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत नीमगांव के सचिव संतोष मंसुरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2026 के तहत मतदाता सूची के डिजिटलीकरण कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर की गई है।

.

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू की है। इस अभियान के तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक जिले के विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जा रहा है। बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं के नाम, पता, आयु और अन्य विवरणों का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं।

विधानसभा क्षेत्र हरदा में निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण 2026 के दौरान महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही सामने आई। कार्यालयीन आदेश के अनुसार, मतदान केंद्रों के डिजिटलीकरण कार्य की प्रगति अत्यंत कम पाई गई थी।

21 नवंबर 2025 को विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत डिजिटलीकरण कार्य की समीक्षा की गई। इसमें सचिव संतोष मंसुरे द्वारा गंभीर लापरवाही बरतना पाया गया, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना माना गया है।

जारी किए गए नोटिस में सचिव को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने या अनुपलब्धता की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी, जिसके लिए सचिव व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।



Source link