नीमच में करंट लगने से सोसाइटी सेल्समैन की मौत: खेत पर मोटर चालू करते वक्त हादसा, माता-पिता के इकलौते बेटे थे – Neemuch News

नीमच में करंट लगने से सोसाइटी सेल्समैन की मौत:  खेत पर मोटर चालू करते वक्त हादसा, माता-पिता के इकलौते बेटे थे – Neemuch News


वीरसिंह पिता मुकेश गुर्जर, मृतक।

नीमच सिटी थाना क्षेत्र के झांलरी गांव में 27 वर्षीय वीरसिंह खेत पर मोटर चालू करते समय हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

.

जानकारी के अनुसार, वीरसिंह (पिता मुकेश गुर्जर) सोसाइटी सेल्समैन थे। रविवार को वे अपने खेत पर पानी देने के लिए मोटर चालू करने गए थे। खेत में लगी मोटर की इलेक्ट्रिक केबल में अचानक तेज वोल्टेज का करंट प्रवाहित हो रहा था। मोटर छूते ही वीरसिंह भीषण करंट की चपेट में आ गए और झुलसकर दूर जा गिरे।

माता-पिता का इकलौते बेटा था

आस-पास के किसानों ने वीरसिंह को खेत में बेसुध पड़ा देखा। उन्होंने तत्काल बिजली की आपूर्ति बंद करवाई और गंभीर रूप से घायल वीरसिंह को निजी वाहन से नीमच के गुप्ता अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, वीरसिंह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी।

गांव में ही किया गया अंतिम संस्कार

नीमच सिटी पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे मोटर में आए करंट से हुआ हादसा बताया है और मामले की जांच की जा रही है। रविवार शाम को गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया।



Source link