पिच नहीं, पूरा रोड है, 4 विकेट लेने वाले कुलदीप ने गुवाहाटी की पिच पर कसा तंज

पिच नहीं, पूरा रोड है, 4 विकेट लेने वाले कुलदीप ने गुवाहाटी की पिच पर कसा तंज


Last Updated:

Kuldeep Yadav reaction of Guwahati wicket: कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लिए. बावजूद इसके उन्होंने गुवाहाटी की पिच को रोड करार दिया. चाइनामैन गेंदबाज ने कहा कहा कि यह पिच कोलकाता की पिच से बिल्कुल अलग है. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए.

कुलदीप यादव ने गुवाहाटी की पिच की तुलना सड़क से की.

नई दिल्ली. कुलदीप यादव ने गुवाहाटी की पिच की तुलना रोड से की है.बारसापारा स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 489 रन बनाए.भारतीय गेंदबाज मेहमान टीम के निचलेक्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने में असफल रहे. कुलदी चार विकेट लेने के लिए 115 रन खर्च करने पड़े. दूसरा दिन भारत के लिए थका देने वाला रहा.कुलदीप ने कहा कि कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच का विकेट अलग था. उन्होंने इस विकेट को चुनौतीपूर्ण बताया है.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, कोलकाता का विकेट तो अलग था. यह तो ‘रोड (पूरी तरह से सपाट)’ की तरह है. इसलिए इसे टेस्ट मैच कहा जाता जो चुनौतीपूर्ण है.’ हालांकि, कुलदीप ने कहा कि मुश्किल हालात का सामना करने के लिए लड़ने की काबिलियत दिखानी पड़ती है. उन्होंने कहा, ‘यह हमेशा दबदबे के बारे में नहीं होता, बल्कि यह भी बहुत जरूरी है कि आप अच्छी बैटिंग विकेट पर कैसे वापसी करते हैं.यह बॉलर्स के लिए एक मुश्किल विकेट था क्योंकि मुझे नहीं लगा कि इस विकेट में ज्यादा मदद थी.’ कुलदीप के लिए किसी को जल्दी से आगे बढ़ना चाहिए और ट्रैक के नेचर के बारे में सोचकर खुद को स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए.

कुलदीप यादव ने गुवाहाटी की पिच की तुलना सड़क से की.

‘तेज गेंदबाजों के लिए भी यह ज्यादा मदद वाली नहीं लगी’
बकौल कुलदीप यादव, ‘तेज गेंदबाजों के लिए भी यह ज्यादा मदद वाली नहीं लगी. लेकिन हां, यह टेस्ट क्रिकेट है और आपको इसका मजा लेना चाहिए. आपको मजा लेना चाहिए.ज्यादा सीखना चाहिए और जितना ज्यादा आप मैच्योर होते हैं, आपको विकेट के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. आपको वहां जाकर खेलना चाहिए. अगले टेस्ट में इससे बेहतर विकेट हो सकता है, इसलिए कोई शिकायत नहीं है.’ उन्होंने बताया कि पहले दिन के शुरुआती सेशन के बाद जब कुछ नमी अभी भी थी, तो आखिरी पांच सेशन में स्लो बॉलर्स के लिए कोई मदद नहीं थी.

सेनुरन मुथुसामी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया
सेनुरन मुथुसामी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. जबकि मार्को यानसन केवल सात रन से यह उपलब्धि हासिल करने से चूक गए. इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर बनाया. मुथुसामी ने 206 गेंद पर 109 रन बनाए जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल हैं. यानसन ने भारतीय स्पिनरों को निशाने पर रखकर 91 गेंद पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 93 रन की तूफानी पारी खेली. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 97 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया.

यानसन भारत में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने
यानसन भारतीय धरती पर एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विव रिचर्ड्स और मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने छह-छह छक्के लगाए थे. भारत ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 6.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के नौ रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल (नाबाद सात) और केएल राहुल (नाबाद दो) ने दिन के आखिर में मौका मिलने पर किसी तरह का जोखिम उठाना उचित नहीं समझा लेकिन पिच अब भी सपाट है और इस पर भारतीय बल्लेबाजों से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा सकती है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

पिच नहीं, पूरा रोड है, 4 विकेट लेने वाले कुलदीप ने गुवाहाटी की पिच पर कसा तंज



Source link