बाबर-फरहान के अर्धशतक के बाद उस्मान तारिक की हैट्रिक से जीता पाकिस्तान

बाबर-फरहान के अर्धशतक के बाद उस्मान तारिक की हैट्रिक से जीता पाकिस्तान


Last Updated:

Usman Tariq hat trick: बाबर आजम और साहिबजादा फरहान के अर्धशतकों के बाद उस्मान तारिक की हैट्रिक के बूते पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली. तारिक ने हैट्रिक सहित चार विकेट लिए. पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.

उस्मान तारिक टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले चौथे पाकिस्तानी बने.

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने लगातार तीसरा मैच जीतकर टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया. रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रन से हरा दिया. पाकिस्तान की इस जीत से 6 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. पाकिस्तान की इस जीत में बाबर आजम और साहिबजादा फरहान के बाद गेंदबाजी में उस्मान तारिक की हैट्रिक का अहम रोल रहा जिन्होंने टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. तारिक ने हैट्रिक सहित 5 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पाकिस्तान की ओर से रखे गए 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 19 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से रयान बर्ल ने सबस ज्यादा नाबाद 67 रन की पारी खेली. कप्तान सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे जिन्हेांने 18 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली. बर्ल ने 49 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए. जिम्बाब्वे की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. पाकिस्तान की ओर से उस्मान तारिक ने 4 ओवर में 18 रन देकर हैट्रिक सहित 4 विकेट चटकाए जबकि नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ ने एक एक विकेट लिया जबकि मोहम्मद नवाज की झोली में दो विकेट गए.

उस्मान तारिक टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले चौथे पाकिस्तानी बने.

उस्मान तारिक (Usman Tariq) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के चौथे गेंदबाज बने. इससे पहले पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज ने हैट्रिक ली थी. तारिक ने अपने दूसरे ओवर में टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा और वेलिंग्टन मासाकाद्जा को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा.

इससे पहले, पाकिस्तान ने ओपनर साहिबजादा फरहान के 41 गेंदों पर बनाए गए 63 रन और बाबर आजम के 52 गेंदों पर खेली गई 74 रन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 195 रन बनाए. बाबर ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. फखर जमां 10 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

बाबर-फरहान के अर्धशतक के बाद उस्मान तारिक की हैट्रिक से जीता पाकिस्तान



Source link