महेश्वर में हुआ निमाड़ उत्सव भव्य शुभारंभ, लखबीर सिंह लक्खा के भजनों पर झूमे

महेश्वर में हुआ निमाड़ उत्सव भव्य शुभारंभ, लखबीर सिंह लक्खा के भजनों पर झूमे


Last Updated:


Khargone News: महेश्वर में तीन दिवसीय निमाड़ की शुरुआत शाम 7:30 बजे मां नर्मदा की काकड़ा आरती से हुई. पहले दिन भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी गीत से शुरुआत करते हुए बिगड़ी बना दे मेरी मैया, श्रीराम जानकी बैठे है. मेरे सीने में, जैसे कई भजनों की शानदार प्रस्तुति दी. 

मध्य प्रदेश के खरगोन की धार्मिक और पर्यटन नगरी महेश्वर में 22 नवंबर को तीन दिवसीय 31वें निमाड़ उत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ. इस दौरान देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा के सुमधुर भजनों से देर रात तक पूरा नर्मदा घाट भक्तिरस में डूबा रहा. एक के बाद एक भक्ति गीतों ने घाट पर मौजूद श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में जिले भर से लोग शामिल हुए. वहीं, घाट पर नाविकों द्वारा रंग बिरंगी लाइटों से सजाई गई नाव भी आकर्षक केंद्र रही.

मध्य प्रदेश की आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी भोपाल द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय निमाड़ की शुरुआत शाम 7:30 बजे मां नर्मदा की काकड़ा आरती से हुई. इसके बाद सांसद गजेन्द्र पटेल, विधायक राजकुमार मेव, जिला पंचायत अध्यक्ष अन्नुबाई तंवर, कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी रवींद्र वर्मा सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल के साथ तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ. इसके बाद लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ हुआ.

लखबीर ने देर रात तक बांधा समा
वहीं, रात करीब 8:30 बजे मंच पर पहुंचे भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी गीत से शुरुआत करते हुए बिगड़ी बना दे मेरी मैया, श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने में जैसे कई भजनों की शानदार प्रस्तुति दी. जबकि, सुबह 8 बजे बच्चों की रैली के साथ खेल प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ. पहले दिन बालक बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता हुई. शाम को नौका सज्जा प्रतियोगिता हुई.

दूसरे ओर तीसरे दिन होंगे ये आयोजन
गौरतलब है कि 31 वर्षों में निमाड़ उत्सव अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल कर चुका है. इजिप्ट के कलाकारों सहित, देश के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण, सुदेश भोसले, जावेद अली जैसे कई बड़ी सितारे यहां प्रस्तुतियां दे चुके है. इस एक निमाड़ उत्सव के दूसरे एवं तीसरे दिन राजस्थान के मांगणियार गायन, उड़ीसा का गोटीपुआ नृत्य और गुजरात का राठ नृत्य उत्सव में पारंपरिक रंग भरेंगे. निमाड़ी लोक नृत्य और जनपदीय गायन भी मंच पर अपनी छाप छोड़ेंगे. वहीं, कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

महेश्वर में हुआ निमाड़ उत्सव भव्य शुभारंभ, लखबीर सिंह लक्खा के भजनों पर झूमे



Source link