सीधी विधानसभा क्षेत्र के पांच बीएलओ को निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) कार्य में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
.
सम्मानित होने वाले बीएलओ में मतदान केंद्र 283 बमुरी की नीतू दुबे, मतदान केंद्र 45 रोझौहा की ममता सिंह, मतदान केंद्र 243 रामपुर के प्रेमसागर शर्मा, मतदान केंद्र 33 अमरवाह के गोविन्द प्रताप सिंह चौहान और मतदान केंद्र 241 वार्ड 24 सीधी के इजरान मंसूरी शामिल हैं। इन सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण डिजिटाइजेशन कार्य किया।
सभी बीएलओ का कलेक्टर ने सराहना की
इस अवसर पर अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.पी. पाण्डेय और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 77 सीधी राकेश शुक्ला ने बीएलओ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि इन बीएलओ के समर्पित कार्य के कारण सीधी विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर डिजिटाइजेशन का 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है।
अपर कलेक्टर ने अन्य बीएलओ और अधिकारियों को शेष कार्य समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि सटीक और अद्यतन मतदाता सूची लोकतंत्र की शक्ति है, इसलिए सभी अधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मझौली आर.पी. त्रिपाठी, उपखंड अधिकारी चुरहट शैलेष द्विवेदी, खनिज अधिकारी कपिल शुक्ला और तहसीलदार गोपद बनास राकेश शुक्ला भी उपस्थित रहे।