क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने खरीदी MG साइबरस्टर, कीमत ₹75 लाख: फुल चार्ज में 580km की रेंज, 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड; जानें फीचर्स और स्पेक्स

क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने खरीदी MG साइबरस्टर, कीमत ₹75 लाख:  फुल चार्ज में 580km की रेंज, 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड; जानें फीचर्स और स्पेक्स


नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंपनी ने शेफाली को कार की डिलीवरी क्रिकेट ग्राउंड में रेड कार्पेट पर दी।

2025 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG साइबरस्टर खरीदी है। शेफाली ने साइबरस्टर का ‘एंडीज ग्रे’ कलर चुना है, जो रेड कलर के कन्वर्टिबल रूफ के साथ आता है।

इलेक्ट्रिक रोडस्टर की कीमत 75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत, पैन इंडिया) है। ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है, जो फुल चार्ज में 520km चलती है। कंपनी का दावा है कि साइबरस्टर 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

क्रिकेट ग्राउंड पर डिलीवरी इवेंट हुआ, जहां शेफाली ने रेड कार्पेट पर कार को रिबन काटकर रिसीव किया। MG इंडिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें शफाली कार के केबिन को एक्सप्लोर करती नजर आ रही हैं।

शेफाली ने साइबरस्टर का 'एंडीज ग्रे' कलर चुना है।

शेफाली ने साइबरस्टर का ‘एंडीज ग्रे’ कलर चुना है।

कंपनी ने साइबरस्टर को मार्च 2024 में मुंबई में हुए एक इवेंट में पहली बार रिवील किया था।

कंपनी ने साइबरस्टर को मार्च 2024 में मुंबई में हुए एक इवेंट में पहली बार रिवील किया था।

डिजाइन : स्किजर डोर वाली भारत में सबसे सस्ती कार

MG साइबरस्टर अपनी स्पोर्टी कन्वर्टिबल और लो स्लंग डिजाइन की वजह से एकदम अलग दिखती है। इसमें स्किजर डोर (ऊपर की ओर खुलने वाले दरवाजे) दिए गए हैं, यह भारत की सबसे सस्ती कार है, जिसमें ऐसे यूनीक डोर दिए गए हैं।

  • फ्रंट प्रोफाइल: इसमें पेटल शेप्ड LED DRL’s के साथ पतले LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, जो इसे शार्प लुक देते हैं। फ्रंट बंपर में स्प्लिट डिजाइन और एयर डक्ट्स हैं, जो एयरफ्लो को मैनेज करते हैं।
  • साइड प्रोफाइल: 20-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स हैं। स्किसर डोर कार में एंट्री और एग्जिट को आसान बनाते हैं। गाड़ी का पीछे की ओर थोड़ा स्लोपिंग शेप दिया गया है।
  • रियर प्रोफाइल: कनेक्टेड एरो-शेप्ड LED टेललैंप्स हैं, जो रिट्रैक्टेबल रूफ के साथ आते हैं और रियर बंपर में ब्लैक क्लैडिंग है, जो ओपन-टॉप स्टाइल को सपोर्ट करता है।

यह गाड़ी 4 डुअल टोन कलर ऑप्शन- फ्लेयर रेड, न्यूक्लियर येलो, एंडेस ग्रे और मॉडर्न बेज में आएगी। इसमें फ्लेयर रेड और न्यूक्लियर येलो कलर के साथ ब्लैक रूफ मिलेगी, जबकि एंडेस ग्रे और मॉडर्न बेज कलर ऑप्शन के साथ रेड रूफटॉप दिया जाएगा।

इंटीरियर डिजाइन : फाइटर जेट कॉकपिट जैसा डैशबोर्ड डिजाइन

साइबरस्टर में फाइटर जेट कॉकपिट जैसे डैशबोर्ड डिजाइन के साथ थ्री-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यहां कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन को एक साथ जोड़ता है। सेंटर कंसोल में बड़े गियर सिलेक्टर बटन हैं, जो एक वर्टिकल डिस्प्ले के बगल में हैं और टच-सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल बटन ड्राइवर की तरफ थोड़े टिल्टेड हैं।

कार में Y-शेप की स्पोर्ट सीटें दी गई हैं जो कि छह तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होती हैं और यह हीटिंग और मेमोरी फंक्शन के साथ आती हैं। इन पर लेदर और सुएड का इस्तेमाल किया गया है। बटरफ्लाई डोर और फोल्डिंग रूफ के लिए अलग बटन हैं, जो कंसोल में दिए गए हैं।

इंटीरियर में बर्गंडी या रेड कलर थीम है, जिसमें ब्लैक रूफ और पिलर्स हैं। केबिन में कप होल्डर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हैं, लेकिन स्टोरेज स्पेस सीमित है और प्रैक्टिकल यूज में दिक्कत हो सकती है।

परफॉर्मेंस: टॉप स्पीड 200kmph और 580km की रेंज

साइबरस्टर में परफॉर्मेंस के लिए डुअल इलेक्ट्रिक मोटर (दोनों एक्सल पर) दी गई है। ये दोनों मिलकर 510ps की पावर और 725Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं।

ये ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है, जो हैंडलिंग को बेहतर बनाता है। कंपनी का दावा है कि कार 0 से 100kmph की स्पीड सिर्फ 3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 200kmph है।

मोटर को पावर देने के लिए कार में 77kWh की बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज पर कंपनी के दावे के मुताबिक 580km की रेंज देती है। रियल वर्ल्ड में ये मौसम और ड्राइविंग स्टाइल पर डिपेंड करेगा।

10.25-इंच स्क्रीन और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स

एमजी साइबरस्टर गाड़ी में डैशबोर्ड पर ट्राई-स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25-इंच स्क्रीन, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और गाड़ी से जुड़े जरूरी आंकड़े देखने के लिए सेंटर कंसोल पर एक एडिशनल 7-इंच स्क्रीन शामिल है।

इसमें एसी कंट्रोल के लिए एक डेडिकेटेड चौथी स्क्रीन भी दी गई है। इसमें इलेक्ट्रिक रूप से खुलने और फोल्ड होने वाली रूफ, 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और मल्टी-ड्राइव मोड भी दिया गया है।

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है।

2025 वनडे वर्ल्ड कप में शेफाली का परफॉर्मेंस

2025 ICC विमेंस ODI वर्ल्ड कप में शेफाली वर्मा ने ड्रामेटिक कमबैक किया। शुरुआत में स्क्वॉड से बाहर थी, लेकिन सेमीफाइनल से पहले प्रतीका रावल की चोट के कारण रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुईं। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने फिफ्टी लगाई, जो भारत की जीत का आधार बनी।

फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 गेंदों पर स्ट्राइक रेट 111 से 87 रन बनाए। ओपनिंग में स्मृति मंधाना (45) के साथ 132 रन की पार्टनरशिप की, भारत को 298/7 का मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। ये भारत की वीमेंस ODI वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा ओपनिंग स्कोर था।

बॉलिंग में 7 ओवर में 36 रन देकर 2 अहम विकेट (सुने लूस और मरिजाने कैप) लिए। ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। इसके साथ ही 21 साल की उम्र में वर्ल्ड कप फाइनल में फिफ्टी लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं और विरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा।

शेफाली वर्मा का क्रिकेट करिअर नीचे दिए गए ग्राफिक्स में जानिए…

खबरें और भी हैं…



Source link