खरगोन में अभ्युदय यूनिवर्सिटी बस ने कुचला: बाइक सवार मां-बेटे और पोती की मौत, पोता गंभीर घायल – Khargone News

खरगोन में अभ्युदय यूनिवर्सिटी बस ने कुचला:  बाइक सवार मां-बेटे और पोती की मौत, पोता गंभीर घायल – Khargone News



खरगोन में सोमवार शाम सनावद रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। तेज रफ्तार अभ्युदय विश्वविद्यालय की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। मरने वालों में मां, बेटा और पोती शामिल हैं।

.

यह घटना गोगांवा थाना क्षेत्र के अंदड़ और मछलगांव के बीच शाम करीब 6 बजे हुई। परिवार के सदस्य रामपुरा लौट रहे थे, तभी सनावद की ओर से खरगोन जा रही विश्वविद्यालय की बस ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

मां, बेटे और पोती की मौत हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान रामपुरा निवासी 22 वर्षीय अरुण बड़ोदे, उनकी 50 वर्षीय मां बदलबाई पति गुमानसिंह बड़ोदे और 9 वर्षीय पोती राज पिता पप्पू बड़ोदे के रूप में हुई।

वहीं, 7 वर्षीय टकू पिता पप्पू बड़ौदे गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।



Source link