चोरी का सोना-चांदी खरीदने वाला महाराष्ट्र से अरेस्ट: साढ़े 5 लाख की ज्वैलरी बरामद; जुलाई में पुजारी के घर हुई थी वारदात – Khandwa News

चोरी का सोना-चांदी खरीदने वाला महाराष्ट्र से अरेस्ट:  साढ़े 5 लाख की ज्वैलरी बरामद; जुलाई में पुजारी के घर हुई थी वारदात – Khandwa News



पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

खंडवा में चोरी के एक मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया हैं। जो कि चोरी का सोना-चांदी खरीदने का काम करता था। पूर्व में चोरी के केस में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने कारोबारी का नाम कबूला था। पुलिस ने कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए

.

चौथी बार मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और कारोबारी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से साढ़े 5 लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद की गई हैं।

मामले में एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, रामनगर चौकी क्षेत्र में 20 जुलाई को पुजारी का काम करने वाले स्वप्निल पिता रमेश तिवारी (36) के घर चोरी हुई थी। उसने बताया था कि 19 जुलाई को वह अपने ससुराल में गमी के कार्यक्रम गया हुआ था। फिर घर लौटा तो अलमारी टूटी हुई थी।

चेक करने में सोने और चांदी के आभूषण गायब मिले। इसी तरह रामनगर में ही शिवराम पिता छीतु अटोदे (42) के घर भी चोरी हुई थी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया।

जांच के दौरान पूर्व में आरोपी भुरे खां पिता नूर खां (40) निवासी इंदिरा कालोनी बैतूल, गोकुल पिता रामधार केवट (50) निवासी भीलपुरा सिवनी मालवा को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों से 4 सोने की अंगुठी और एक सोने की चैन, एक पल्सर बाइक सहित वारदात में शामिल हथियार जब्त किए थे।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी किए आभूषणों को अमरावती (महाराष्ट्र) के समरसपुरा गांव में रहने वाले रहुफ पिता समद को बेचे हैं। पुलिस ने रहुफ की तलाश की तो वह फरार हो गया था।

रहुफ को पकड़ने एसआईटी गठित एसपी मनोज कुमार राय ने रहुफ की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया। कोतवाली टीआई अशोक सिंह चौहान, रामनगर चौकी प्रभारी नंदराम वासुरे, प्रधान आरक्षक महेश राठौर, आरक्षक दिलीप गेहलोत, एसआई हुकुम चौधरी, सायबर सेल आरक्षक विक्रम वर्मा, अनिल वछाने ने महाराष्ट्र के अमरावती में दबिश दी।

21 नवंबर को दी गई दबिश के दौरान आरोपी रहुफ पकड़ा गया। उसे आज 24 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जिसके कब्जे से साढ़े 5 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया हैं।



Source link