Last Updated:
नई दिल्ली. केन विलियमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 14-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था. टेस्ट में भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा दस हजारी बने बिना रिटायर हो गए. विलियमसन 10000 रन के जादुई आंकड़े से महज 800 रन दूर हैं. कीवी टीम ने तेज गेंदबाज जैकब डफी, जैक फॉल्क्स और ब्लेयर टिकनर को भी शामिल किया है. उनके साथ मैट हेनरी और नाथन स्मिथ जैसे तेज गेंदबाज भी हैं.
ब्लेयर टिकनर 2023 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में लौटे हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. डफी और फॉल्क्स ने जिम्बाब्वे दौरे पर अहम योगदान दिया था. डेरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हुई ग्रोइन इंजरी से उबर गए हैं. काइल जैमीसन और ग्लेन फिलिप्स को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. दोनों न्यूजीलैंड की वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत अपनी मैच फिटनेस पर काम कर रहे हैं. मैट फिशर (शिन), विल ओ’रूर्क (पीठ) और बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग) को भी चोट के कारण चयन से बाहर कर दिया गया है.
Our 14-man squad to kick off a new World Test Championship Cycle against the West Indies! FULL STORY – https://t.co/ccuooUrPoP 📖