दतिया के कस्बा इंदरगढ़ में शीतलागंज स्थित एपीजे आदर्श पब्लिक स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली टैक्सी सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में टैक्सी में सवार दो बच्चे घायल हो गए, जबकि अन्
.
टैक्सी में 10 से 12 बच्चे सवार थे। वाहन गांव पचोखर की ओर जा रहा था। खड़ौआ मोड़ के पास चालक को झपकी आने के कारण टैक्सी सड़क किनारे लगे बाबूल के पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पर 112 डायल की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घायल बच्चों में प्रज्ञा साहू (6) और अरुण जाटव (11) शामिल हैं। दोनों का उपचार इंदरगढ़ सीएचसी में कराया गया। वहीं कुछ अभिभावक अपने बच्चों को लेकर निजी अस्पताल भी पहुंचे। अन्य बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
हादसे के संबंध में फरियादी सुनील साहू पिता कैलाश साहू ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त टैक्सी नगर के बस्ती क्षेत्र के राजू शर्मा की है। अभिभावकों ने स्कूली वाहनों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।