Last Updated:
virat, sehwag, sachin, harbhajan pay tributes to dharmendra: सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने महान अभिनेता धर्मेंद्र को कुछ यूं याद किया. किसी उन्हें सादगी की मिसाल बताया तो किसी क्रिकेटर ने कहा कि उनके जैसे इंसान का प्रशंसक नहीं होना संभव ही नहीं है.
नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. भारतीय क्रिकेटर्स ने धर्मेंद्र को अलग अलग तरह से याद किया.खेल जगत ने धर्मेंद्र की गर्मजोशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसे इंसान का प्रशंसक नहीं होना संभव ही नहीं है. 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उनके निधन पर खेल जगत ने इस तरह श्रृद्धांजलि दी.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक्स पर लिखा, ‘मैं भी उन कई लोगों में से हूं जो धर्मेंद्र (Dharmendra) जी को तुरंत चाहने लगे थे. अपने विविधतापूर्ण अभिनय से उन्होंने हमारा मनोरंजन किया. स्क्रीन का रिश्ता उसके बाहर भी और मजबूत हुआ, जब मैं उनसे मिला. उनकी ऊर्जा संक्रामक थी और वह मुझे हमेशा कहते थे कि तुमको देखकर एक किलो खून बढ जाता है मेरा. वह इतने गर्मजोशी से मिलते थे कि हर कोई खास महसूस करता था. उनके जैसे इंसान का प्रशंसक नहीं होना संभव ही नहीं है. उनके जाने से मेरा दिल भारी है. ऐसा लगता है कि जैसे मेरा दस किलो खून कम हो गया है. आपकी कमी खलेगी.
क्रिकेट जगत ने धर्मेंद्र को यूं दी अंतिम विदाई.
हमने आज भारतीय सिनेमा के ऐसे लीजैंड को खो दिया -विराट कोहली
विराट कोहली ने लिखा,’हमने आज भारतीय सिनेमा के ऐसे लीजैंड को खो दिया जिन्होंने अपनी प्रतिभा और कशिश से दिलों पर राज दिया. एक महानायक जिन्होंने उन सभी को प्रेरित किया जिन्होंने उन्हे देखा. ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दे. पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें. युवराज सिंह ने लिखा,’हर घर में धर्मेंद्र की एक पसंदीदा फिल्म होती थी. वह हिन्दी सिनेमा के सुनहरे दौर और हमारे बचपन का हिस्सा थे. हर किरदार में उन्होंने मजबूती, कशिश और ईमानदारी भरी और हर जगह पंजाब की गर्मजोशी को लेकर गए.
धर्मेंद्र जी सिर्फ अभिनेता नहीं थे, एक युग थे: सहवाग
इस शोहरत के पीछे एक विनम्र, जमीन से जुड़ा , सरल इंसान था. उनकी विरासत लाखों करोड़ों के दिलों में रहेगी. हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘धर्मेंद्र जी को श्रृद्धांजलि जिनकी गरिमा, दमखम और अतुल्य आकर्षण ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी. दमदार अभिनय और मैदान से भीतर और बाहर अपनी गर्मजोशी से उन्होंने अनगिनत दिलों को छुआ और पीढियों को प्रेरित किया. वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,’धर्मेंद्र जी सिर्फ अभिनेता नहीं थे, एक युग थे. सादगी में सितारा, ताकत में ही मैन और दिल में सोना. उनकी फिल्में, उनका अंदाज और उनकी गर्मजोशी पीढियों तक याद रखी जायेगी. एक महान कलाकार. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें