दूध से बनने वाली डिश, ठंड में शरीर को देती है गर्मी, जानें आसान रेसिपी

दूध से बनने वाली डिश, ठंड में शरीर को देती है गर्मी, जानें आसान रेसिपी


Last Updated:

Chhatarpur News: किसान वैद्यनाथ पाल ने लोकल 18 से कहा कि छतरपुर में सर्दी के मौसम में दूध से तेली या पेसरी नाम की डिश बनाई जाती है. इसे बनाना बहुत आसान होता है. आप इसे 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं.

छतरपुर. अभी तक आपने दूध से दही, छाछ और पनीर बनते देखा होगा लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दूध से एक ऐसी भी डिश बनाई जाती है, जिसे सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. दरअसल छतरपुर जिले में जब गाय या भैंस की ब्यात होती है, तो शुरुआती दूध को लगभग 10 दिनों तक अशुद्ध माना जाता है लेकिन छतरपुर जिले में इस दूध से पेसरी या तेली नाम की डिश बनाई जाती है, जिसे ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा खाना पसंद किया जाता है. इसको खाने से सर्दी-जुकाम से भी राहत मिलती है.

किसान वैद्यनाथ पाल लोकल 18 को बताते हैं कि छतरपुर जिले में ठंड के मौसम में दूध से पेसरी या तेली नाम की डिश बनाई जाती है. इस डिश को बनाना सबसे आसान होता है. आप इसे 10 मिनट में ही तैयार कर सकते हैं.

ऐसे तैयार होती है डिश
वैद्यनाथ बताते हैं कि यह डिश एक खास दूध से ही तैयार होती है. जब गाय या भैंस की ब्यात होती है, तो शुरुआत में जो 10 से 15 दिन दूध निकलता है, इसी दूध की तेली या पेसरी बनाई जाती है. इस डिश को बनाने के लिए सबसे पहले ब्यात गाय या भैंस के कच्चे दूध में सोंठ मिला लें, साथ ही इसमें गुड़ और नारियल की गरी, किशमिश और छुहारे भी डाल सकते हैं. इसके बाद 10 से 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. लगभग 15 मिनट बाद इसे गैस से उतारकर रख लें. कुछ ही मिनटों में यह जम जाती है.

इस अनुपात में मिलाएं सामग्री
वैद्यनाथ बताते हैं अगर आप एक किलो दूध की तेली बनाते हैं, तो इसमें करीब पांच ग्राम सोंठ डाल सकते हैं. साथ ही इसमें 250 ग्राम या पाव भर गुड़ डाल सकते हैं. इसके अलावा अपने अनुसार नारियल गरी, किशमिश, मखाना और छुहारे डाल सकते हैं. वह आगे बताते हैं कि सर्दी के मौसम में इस डिश को सबसे ज्यादा खाया जाता है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को तेली पसंद होती है. गर्म तासीर होने की वजह से यह सर्दी-जुकाम से भी राहत देती है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दूध से बनने वाली डिश, ठंड में शरीर को देती है गर्मी, जानें आसान रेसिपी



Source link