अशोकनगर के शिवपुरी पब्लिक स्कूल में फीस जमा न होने के कारण विद्यार्थियों को कक्षाओं में बैठने नहीं दिया जा रहा है। इन छात्रों को स्कूल का पूरा समय लाइब्रेरी में बिताना पड़ रहा है। सोमवार को इस मामले की जानकारी मिलने पर पेरेंट्स स्कूल पहुंचे और बच्चों
.
फीस के लिए कोई सूचना नहीं दी अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस जमा करने के लिए न तो कोई फोन किया गया और न ही बच्चों की नोटबुक में कोई सूचना भेजी गई। उनका कहना है कि स्कूल आकर पता करने पर उन्हें बताया गया कि मोबाइल पर मैसेज भेज दिया गया था, लेकिन इसके बाद फीस जमा करने के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई।
लाइब्रेरी में बैठाया जा रहा अभिभावकों ने बताया कि कई दिनों से बच्चों को कक्षाओं में नहीं बैठाया जा रहा है, बल्कि उन्हें लाइब्रेरी में बैठाया जा रहा है। इनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। अभिभावकों ने चिंता व्यक्त की कि इस कार्रवाई से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
वहीं, स्कूल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने फीस जमा करने के लिए अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज भेजे थे, लेकिन फीस जमा नहीं की गई। इसी कारण लगभग 60 बच्चों को लाइब्रेरी में बैठाया जा रहा है।