शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में सोमवार सुबह एक 12 वर्षीय बालक इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
.
जानकारी के अनुसार, बदरवास की सिंधिया कॉलोनी निवासी गिरधारी जाटव का बेटा दीपक जाटव सुबह बिना बताए घर से निकल गया था। कुछ ही देर में वह घर से थोड़ी दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। सुबह करीब 8:30 बजे गुजर रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से वह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बालक को तत्काल अस्पताल ले गए। पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दीपक रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा और वह पटरी पर किस कारण मौजूद था। परिजनों ने अभी तक पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर मामले की जानकारी जुटा रही है।