विकेटों के पतझड़ के बीच करुण नायर के क्रिप्टिक पोस्ट से मचा बवाल

विकेटों के पतझड़ के बीच करुण नायर के क्रिप्टिक पोस्ट से मचा बवाल


Last Updated:

Karun nair cryptic post: करुण नायर ने भारतीय बैटर्स के फ्लॉप शो के बीच एक क्रिप्टिक पोस्ट किया. इस पोस्ट के जरिए नायर ने कहा कि जब आप मैदान पर नहीं होते हैं तो कुछ हालात ऐसे होते हैं जो आपके चुभते हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में बनाए 489 रन के जवाब में 201 रन बनाए.

उधर भारतीय बैटर्स हो रहे थे फ्लॉप, इधर करुण नायर ने लिख डाला पोस्ट .

नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद करुण नायर का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. नायर ने इस क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अपने दिल का हाल बयां किया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लिखा है कि कुछ हालात ऐसे होते हैं जिनसे आप बखूबी वाकिफ होते हैं लेकिन वहां मौजूद न रहने की कसक दिल में चुभती है.नायर ने इसी बहाने भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना की. इस बल्लेबाज को इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है. नायर ने आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी लेकिन उन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से बाहर कर दिया गया. इस भारतीय बललेबाज ने घर में ढेरों रन बनाए हैं. नायर अपनी पोस्ट के जरिए शायद यही कहने की कोशिश कर रहे थे कि इन परिस्थितियों से वह अच्छी तरह वाकिफ हैं. और भारतीय बल्लेबाजों के इस हाल को देखकर उन्हें कहीं न कहीं वहां मौजूद न रहने की बात चुभती है.

भारत ने गुवाहाटी में पहली पारी में 291 रन बनाए. भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. साउथ अफ्रीका की पहली पारी में बनाए गए 489 रन के जवाब में भारत की ओर से 65 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरा विकेट 95 रन पर गिरने के बाद चीजें बिगड़ने लगीं. भारत ने लगभग 11 ओवर में 27 रन पर छह बैटर खो दिए, जिसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज कुलदीप यादव और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के बीच 72 रन की पार्टनरशिप ने कुछ समय के लिए स्थिति को संभाला.

उधर भारतीय बैटर्स हो रहे थे फ्लॉप, इधर करुण नायर ने लिख डाला पोस्ट .



Source link