विलियमसन की NZ टीम में वापसी, किस देश के खिलाफ किस तारीख से एक्शन में लौटेंगे?

विलियमसन की NZ टीम में वापसी, किस देश के खिलाफ किस तारीख से एक्शन में लौटेंगे?


Last Updated:

NZ vs WI Test Series Kane Williasmon: मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दो दिसंबर से तीन टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने वाली है. इस टेस्ट श्रृंखला में पूर्व कप्तान केन विलियमसन की वापसी होने वाली है, इससे पहले टी-20 सीरीज में कीवियों ने कब्जा जमाया था.

ख़बरें फटाफट

केन विलियमसन

वेलिंगटन: केन विलियमसन को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. विलियमसन जिम्बाब्वे में न्यूजीलैंड की पिछली टेस्ट श्रृंखला और इस सत्र में अब तक सीमित ओवरों के अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाए थे.

विलियमसन का न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ सीमित अनुबंध है, जो उन्हें विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देता है, जबकि वे उपलब्ध होने पर न्यूजीलैंड के लिए भी खेल सकते हैं. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा:

मैदान पर केन की क्षमता से सभी अच्छी तरह से अवगत हैं, उनकी वापसी से हमारी टेस्ट टीम को मजबूती मिलेगी.

तेज गेंदबाज जैक फॉल्क्स, जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर को भी टीम में चुना गया है. फॉल्क्स ने अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में नौ विकेट लिए थे. टिकनर ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था.

डेरिल मिचेल भी टीम में वापसी कर रहे हैं, जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की हालिया एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान लगी कमर की चोट से उबर चुके हैं. ग्लेन फिलिप्स अभी भी चोट से उबर रहे हैं. पहला टेस्ट दो दिसंबर को क्राइस्टचर्च में शुरू होगा.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें

homecricket

विलियमसन की NZ टीम में वापसी, किस देश के खिलाफ किस तारीख से एक्शन में लौटेंगे?



Source link