शादी कैंसिल या कुछ बड़ा राज? स्मृति मंधाना ने हटाई सारी फोटोज, सोशल मीडिया पर हलचल

शादी कैंसिल या कुछ बड़ा राज? स्मृति मंधाना ने हटाई सारी फोटोज, सोशल मीडिया पर हलचल


Last Updated:

Smriti Mandhana की शादी पिता की अचानक तबीयत खराब होने के बाद अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई थी. अब स्टार भारतीय महिला बैटर ने अपनी शादी से रिलेटेड तमाम फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया से डिलिट कर दिए हैं, इससे लोग तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर चुके हैं.

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपनी शादी से जुड़े सभी फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया से डिलिट कर दी है. स्मृति के इस कदम से हलचल मची हुई है. लोग अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे हैं. दरअसल, स्मृति मंधाना 23 नवंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड पलक मुच्छल से शैदीा करने वाली थी, लेकिन उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और ये शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है.

पिता के बाद होने वाले पति पलाश की भी तबीयत खराब हो गई थी, हालांकि सामान्य जांच के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई. फैंस का ध्यान इस बात ने भी खींचा कि स्मृति ने अपने प्रपोजल वीडियो को भी डिलिट कर दिया है. जेमिमा रोड्रिग्ज और श्रेयंका पाटिल जैसी करीबी दोस्तों और टीम के साथियों ने भी अपने-अपने हैंडल से वीडियो हटा दिया है.

पिछले कुछ दिनों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर की शादी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी. हालांकि बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ उनकी पुरानी फोटोज इंस्टाग्राम पर बरकरार है. इस बीच परिवार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत पहले से काफी बेहतर है और वह डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि टाली गई शादी कब होगी.

स्मृति और पलाश 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने वाले थे. शादी से पहले संगीत, हल्दी जैसे इवेंट धूमधाम से सेलिब्रेट किए गए, जिसमें महिला विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कई सदस्य मौजूद थे.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें

homecricket

शादी कैंसिल या कुछ बड़ा राज? मंधाना ने हटाई सारी फोटोज, सोशल मीडिया पर हलचल



Source link