सिंगरौली में चार अधिकारियों का 7 दिन का वेतन कटा: कलेक्टर ने की कार्रवाई CM हेल्पलाइन में लापरवाही; छात्रावास अधीक्षकों पर भी गिरेगी गाज – Singrauli News

सिंगरौली में चार अधिकारियों का 7 दिन का वेतन कटा:  कलेक्टर ने की कार्रवाई CM हेल्पलाइन में लापरवाही; छात्रावास अधीक्षकों पर भी गिरेगी गाज – Singrauli News



समीक्षा बैठक करते कलेक्टर गौरव बैनल।

सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण में विभागों की धीमी कार्यशैली पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने अक्टूबर माह की शिकायतों और 50 व 100 दिन की प्रगति समीक्षा के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले चार जिला अधिकारियों का

.

जिन अधिकारियों के वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं, उनमें जिला आपूर्ति अधिकारी पीसी चन्द्रवंशी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मिथिलेश कुमार इवने और प्राचार्य आईटीआई एन.के. पटेल शामिल हैं। कलेक्टर ने बताया कि इन अधिकारियों को पूर्व में भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उनके प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ।

कलेक्टर बैनल ने स्पष्ट किया कि अधिकारियों की लापरवाही से जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है और भविष्य में ऐसी उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में छात्रावासों की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। निरीक्षण दल की रिपोर्ट के आधार पर, कलेक्टर ने लंबित मरम्मत प्रस्तावों वाले छात्रावासों का भौतिक सत्यापन कर प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, जिन छात्रावासों में अव्यवस्थाएं पाई गई हैं, उनके अधीक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्रों की तैयारियों, किसानों की कटाई प्रगति, कोदो-कुटकी पंजीयन, खाद-बीज की उपलब्धता और बाजार में दूध उत्पादों की नियमित सैंपलिंग जांच सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी शिकायतों का समय सीमा में संतोषजनक निराकरण अनिवार्य बताया।



Source link