इंदौर–दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है, लेकिन निर्माण के बीच स्थानीय लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। सुनारखेड़ी रोड स्थित अंडरपास की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों और धूल के गुबार ने नागदा–गुजरी
.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अंडरपास के दोनों ओर सड़क उखड़ गई है और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। हालत यह है कि दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को बेहद सावधानी से निकलना पड़ता है। थोड़ी सी चूक होने पर वाहन फिसलने और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उधर, सड़क पर उड़ती धूल और मिट्टी ने लोगों का पैदल चलना मुश्किल कर दिया है।
एंबुलेंस को पहुंचने में भी हो रही दिक्कत राहगीरों के अनुसार, भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण सुबह-शाम लंबे जाम की स्थिति बन जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस कर्मचारियों और व्यापारियों को रोजाना समय पर पहुंचने में दिक्कत हो रही है। कई बार एम्बुलेंस जैसे जरूरी वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे निर्माण कार्य के लिए मुख्य मार्ग को डायवर्ट तो कर दिया गया, लेकिन वैकल्पिक सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया। धूल नियंत्रण, समतलीकरण और गड्ढों को भरने जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं भी नहीं की गईं। इससे दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ गए हैं।
निवासियों ने प्रशासन और रेलवे विभाग से अंडरपास की सड़क की तत्काल मरम्मत, नियमित पानी छिड़काव और यातायात प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि लोगों को सुरक्षित व सुगम यातायात मिल सके।