नई दिल्ली. विश्व कप के कार्यक्रम आमतौर पर समय पर आते हैं, लेकिन इतिहास गवाह है कि जब भारत किसी आईसीसी आयोजन की मेज़बानी करता है, तो देरी लगभग तय सी हो जाती है. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 अब मुश्किल से 80 दिन दूर है, फिर भी प्रशंसक अभी भी पूरी मैच सूची का इंतज़ार कर रहे हैं यह इंतज़ार 25 नवंबर को खत्म हो जाएगा.
आईसीसी आधिकारिक तौर पर 20 टीमों के इस टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम मंगलवार, 25 नवंबर को जारी करेगा, जिसकी मेज़बानी भारत और श्रीलंका 7 फ़रवरी से 8 मार्च तक करेंगे. इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण और स्ट्रीमिंग कार्यक्रम होगा जिसमें खेल के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल होंगे.
टी20 विश्व कप 2026 के कार्यक्रम की घोषणा
वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल जब फैंस के सामने आएंगे तो उस वक्त सितारों से सजी महफिल इस पल का साक्षी बनेगी. स्टार स्पोर्ट्स ने पुष्टि की है कि इस शो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ शामिल होंगे. शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी से पता चलता है कि आईसीसी एक बड़े और अलग अंदाज़ में कार्यक्रम का खुलासा करने की तैयारी कर रहा है. आयोजन स्थल का विवरण, प्रमुख कार्यक्रम और टूर्नामेंट के शुरुआती मैच का खुलासा जल्द ही किया जाएगा.
टी20 विश्व कप 2026 के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
क्रिकेट प्रशंसक पूरी घोषणा टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं. प्रसारण शाम 6:30 बजे IST से शुरू होगा. पूरा कार्यक्रम 25 नवंबर, 2025 को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीम किया जाएगा.स्टार स्पोर्ट्स इस शो का प्रसारण कई चैनलों पर करेगा, जिनमें शामिल हैं:स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी , स्टार स्पोर्ट्स 3 पर ये कार्यक्रम देखा जा सकता है.
ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 के लिए ग्रुप
ग्रुप A भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड, नामीबिया, अमेरिका
ग्रुप B श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप C इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल, इटली
ग्रुप D दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान, यूएई, कनाडा
यह टूर्नामेंट का नौवाँ संस्करण होगा, जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी और तब से इसने भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को तीन बार चैंपियन बनाया है. भारत के पास अपने घरेलू मैदान पर अपने खिताब का बचाव करने का सुनहरा मौका होगा लेकिन क्या सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की जोड़ी मार्च में सफलता हासिल कर पाएगी ये सवाल फिर से फैंस के मन में दौड़ना शुरु कर देगा.