17 साल की लड़की से रेप का आरोपी गिरफ्तार: कोर्ट ने जेल भेजा, मऊगंज से 8 महीने से लापता नाबालिग रीवा में मिली – Mauganj News

17 साल की लड़की से रेप का आरोपी गिरफ्तार:  कोर्ट ने जेल भेजा, मऊगंज से 8 महीने से लापता नाबालिग रीवा में मिली – Mauganj News



आरोपी मोहम्मद इब्राहिम उर्फ सलमान खान।

जिले के लौर थाना पुलिस ने आठ महीने से लापता 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को रीवा से संरक्षण में लिया है। रेप के आरोपी मोहम्मद इब्राहिम उर्फ सलमान खान को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी सोमवार को दी।

.

थाना प्रभारी गोविंद तिवारी ने बताया कि युवती के लापता होने की शिकायत 17 मार्च 2025 को दर्ज की गई थी। पुलिस ने धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पीड़िता के बयानों के बाद रेप का केस

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लापता युवती रीवा शहर में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम 22 मई 2025 को रीवा पहुंची और नाबालिग को बरामद किया।

पुलिस पूछताछ में युवती ने आरोपी मोहम्मद इब्राहिम उर्फ सलमान खान पर रेप का आरोप लगाया। इसके बाद मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 96, 64(2)M और 115(2) बढ़ाई गईं।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और उसे आज ग्राम डिघवार 393, थाना लौर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के पास से मिली पिकअप जब्त

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वह पिकअप वाहन भी जब्त किया, जिसका उपयोग नाबालिग को ले जाने में किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और जरूरी परामर्श सेवाएं दी जा रही हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।



Source link