Last Updated:
ind vs sa sunder statement 48 रनों की पारी खेलने वाले सुंदर का मानना है कि चमत्कार होगा और भारत को हार से बचा सकता है. जिस तरह से प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, भारत के सामने 500 रनों का लक्ष्य रखा जा सकता है, जिसे हासिल करना नामुमकिन है.
नई दिल्ली. गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के हालात ऐसे हैं कि मेज़बान भारत एक बार फिर घरेलू मैदान पर सीरीज़ हार के मुहाने पर खड़ा है. मार्को जेनसन ने पहले 93 रन बनाए और फिर छह विकेट लेकर भारत को सिर्फ़ 201 रनों पर समेट दिया. इससे भारत को 288 रनों की मज़बूत बढ़त मिल गई और तीसरे दिन का खेल 314 रनों की कुल बढ़त के साथ समाप्त हुआ. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के बाद अब दक्षिण अफ्रीका भी इतिहास रचने के कगार पर है पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की सोच कुछ अलग है.
48 रनों की पारी खेलने वाले सुंदर का मानना है कि चमत्कार होगा और भारत को हार से बचा सकता है. जिस तरह से प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, भारत के सामने 500 रनों का लक्ष्य रखा जा सकता है, जिसे हासिल करना नामुमकिन है. फिर भी, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आत्मविश्वास से भरे नज़र आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक बेहतरीन जवाब दिया, “ज़िंदगी में सकारात्मक रहो, पता नहीं क्या हो जाए.
पंत के फेल होने का खेल
टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ी बेहद खराब रही. ख़ासकर कप्तान ऋषभ पंत, जिन्होंने जेनसन के ख़िलाफ़ मौक़ा गँवाया और कैच आउट हो गए. लेकिन वाशी एक टीम मैन हैं, उन्होंने कप्तान का बखूबी बचाव किया. उन्होंने आगे कहा,एक और दिन यह मैच दर्शकों के लिए जा सकता था. इस सारी गड़बड़ी से एक बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रबंधन वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी अनिश्चित रहा है. कोलकाता टेस्ट में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और गुवाहाटी में फिर से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की.
फ्लोटर बनना सहीं या गलत
यह ऑलराउंडर अपनी बल्लेबाजी क्रम के बावजूद टीम के लिए योगदान देकर बेहद खुश है. वाशी ने अपनी लगातार बदलती स्थिति पर कहा, “मैं वास्तव में एक ऐसा क्रिकेटर बनना चाहता हूँ जो विभिन्न भूमिकाओं में फिट हो सके लेकिन हो सकता है कि यह ऑलराउंडर अपनी फ्लोटर भूमिका से खुश हो; असली चिंता यह है कि इससे टीम को क्या परिणाम मिल रहे हैं. सुंदर ने कुलदीप यादव के साथ 8वें विकेट के लिए 73 गेंदों की साझेदारी की जिसकी वजह से टीम का स्कोर 200 पार कर पाया.