Last Updated:
Triple century in test and double hundred in odi भारत के पूर्व ओपनर:वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल ने टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी के साथ वनडे में दोहरा शतक बनाया है. ऐसा करने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सिर्फ दो ही बैटर हैं. दोनों ने टेस्ट में दो बार तिहरा शतक जमाया है.
क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक खुंखार बल्लेबाज आए और चले गए लेकिन कुछ ही ऐसे हैं जिनका नाम इतिहास के पन्ने में दर्ज है. बड़े बड़े खिलाड़ी आए और चले गए लेकिन जिसने गेंदबाजों में खौफ भर दिया था ऐसे कम ही हुए. सबसे मुश्किल फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही अपने बल्ले के जोर पर तहलका मचाने में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और भारत के वीरेंद्र सहवाग का नाम टॉप पर आता है. इन दोनों ने वो कारनामा करके दिखाया है जिसे आज तक कोई और नहीं कर पाया.

भारत के महान सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. इन दोनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाले वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में महारिकॉर्ड बनाया हुआ है. टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में कुछ ऐसा कारनामा अंजाम दिया जिसे करने की चाहत हर कोई रखता है लेकिन करना मुश्किल. टेस्ट में दोनों के नाम ट्रिपल सेंचुरी है जबकि वनडे में दोहरा शतक जमाया हुआ है.

क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक खुंखार बल्लेबाज आए और चले गए लेकिन कुछ ही ऐसे हैं जिनका नाम इतिहास के पन्ने में दर्ज है. बड़े बड़े खिलाड़ी आए और चले गए लेकिन जिसने गेंदबाजों में खौफ भर दिया था ऐसे कम ही हुए. सबसे मुश्किल फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही अपने बल्ले के जोर पर तहलका मचाने में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और भारत के वीरेंद्र सहवाग का नाम टॉप पर आता है. इन दोनों ने वो कारनामा करके दिखाया है जिसे आज तक कोई और नहीं कर पाया.
Add News18 as
Preferred Source on Google

वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जमाकर इतिहास रचा था जबकि दूसरा तिहरा शतक साउथ अफ्रीका साथ खेले गए मैच में लगाया था. साल 2004 में मुल्तान में उन्होंने 309 रनों की पारी खेली थी. वहीं साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन बना नया कीर्तिमान स्थापित किया था वीरेंद्र सहवाग के नाम 104 टेस्ट में 8586 रन हैं. उनका औसत 49.34 का रहा और बेस्ट स्कोर 319 रन है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोहरा शतक जमाया था. सहवाग ने 149 गेंद खेलकर 25 चौकों और 7 छक्कों लगाते हुए 219 रन बना डाले थे. 251 वनडे में उनके नाम 8273 रन बनाए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 15 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं.

वीरेंद्र सहवाग के अलावा यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज क्रिस गेल के नाम भी टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी और वनडे में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. गेल ने टेस्ट में सहवाग जैसे ही दो तिरहे शतक जमाए हैं. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा किया था. क्रिस गेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2005 में 317 रनों बनाए थे जबकि साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 333 रन की पारी खेली थी

क्रिस गेल ने 24 फरवरी 2025 को कैनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 215 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 147 गेंद पर 10 चौकों और 16 छक्कों जमाते हुए ये ऐतिहासि पारी खेली थी. क्रिस गेल ने 301 वनडे 10480 रन बनाए हैं. उनके नाम 25 शतक और 54 अर्धशतक हैं.