आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेकर नागपुर से निकले युवा, मुलताई की ताप्ती की आरती – Betul News

आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेकर नागपुर से निकले युवा, मुलताई की ताप्ती की आरती – Betul News


बैतूल | लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के 150वें वर्ष में भारत सरकार द्वारा देश भर में निकाली जा रही यात्रा के नर्मदा प्रवाह का शुभारंभ सोमवार को नागपुर में सरदार पटेल चौक से हुआ। इस यात्रा में भाजयुमो नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष दी

.

इसके बाद सभी ने ताप्ती उदगम स्थल पर पहुंचकर दर्शन और मां ताप्ती की आरती की गई। यात्रा में शामिल भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री महालहा ने बताया कि यात्रा सोमवार देर शाम मुलताई से आगे बढ़ते हुए यह यात्रा रात्रि में बैतूल पहुंची जहां भारत भारती में रात्रि विश्राम हुआ। आज मंगलवार को यात्रा दोबारा अगले पड़ाव के लिए आगे बढ़ेगी। यह संकल्प यात्रा 27 नवंबर को गुजरात के केवड़िया पहुंचेगी यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर यात्रा का समापन किया जाएगा।



Source link