किसान ने यूट्यूब से सीख एक ही जमीन पर लगाईं दो फसल, अब हर साल लाखों की कमाई

किसान ने यूट्यूब से सीख एक ही जमीन पर लगाईं दो फसल, अब हर साल लाखों की कमाई


Last Updated:

Agriculture News: ‘मैंने केले की फसल हटाने के बाद खेत को पहले समतल किया. इसके बाद कृषि वैज्ञानिक और कृषि अधिकारी की राय के बाद खेत को तैयार किया. खेत में गोबर की खाद डाली और फिर दोनों ही फसलें लगा दीं. अब फसलें तीन-चार महीने की हो गई हैं.’

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के घाघरला में रहने वाले किसान राजू सिंह राठौर केले की खेती से हटकर अब यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक ही जमीन पर दो तरह की फसलें लगाकर लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. किसान राजू सिंह राठौर ने लोकल 18 से कहा, ‘इस बार मैंने अपने खेत को तैयार कर चना और गेहूं की फसल लगाई है. यह फसलें 6 महीने की होती हैं. केले की फसल 12 महीने की होती थी लेकिन तेज हवा और आंधी के कारण नुकसान होता था. इसको लेकर मैंने कृषि वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी और सोशल मीडिया का सहारा लेकर यह नवाचार किया है. इससे मुझे लाखों रुपये की कमाई हो रही है. हर साल मैं 4 से 5 लाख रुपये की कमाई कर लेता हूं. मेरे द्वारा पांच एकड़ में यह खेती की जा रही है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पहले मैं परंपरागत केले की खेती करता था, जिसमें मुझे पहले तो फायदा होता था लेकिन अभी तेज हवा, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के कारण लगातार केले की फसल लगाने से नुकसान हो रहा था, इसलिए मैंने कृषि वैज्ञानिक और सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने खेत को तैयार किया और अपने खेत में गेहूं और चने की फसल एक ही जमीन पर लगा दी. इससे दोनों फसलें तैयार हो गईं. ये 6 महीने की फसल होती हैं, जिससे डबल कमाई हो रही है. ऐसा करने से मेरा उत्पादन भी अच्छा हो रहा है और समय की भी बचत हो रही है. 6 महीने में दोनों ही फसलें तैयार हो जाती हैं, जिसको बेचकर मैं अच्छा मुनाफा कमा रहा हूं. हर साल लाखों रुपये की कमाई हो रही है.’

एक जमीन पर दो तरह की फसल
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने केले की फसल हटाने के बाद खेत को समतल किया. इसके बाद कृषि वैज्ञानिक और कृषि अधिकारी की राय लेकर खेत को तैयार किया. खेत में गोबर की खाद डाली और दोनों ही फसलें लगा दीं, जिससे अब वो फसलें तीन-चार महीने की हो गई हैं. एक से दो महीने में कटाई होगी, जिसको बेचकर मैं आने वाले समय में तुवर (तूर) की फसल लगाऊंगा. इससे मुझे हर साल 4 से 5 लाख रुपये की कमाई हो रही है.’

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

homeagriculture

किसान ने यूट्यूब से सीख एक ही जमीन पर लगाईं दो फसल, अब हर साल लाखों की कमाई



Source link