कोच गंभीर गंभीर के हर मैच में बैटिंग आर्डर को बदलने पर भड़के अनिल कुंबले

कोच गंभीर गंभीर के हर मैच में बैटिंग आर्डर को बदलने पर भड़के अनिल कुंबले


Last Updated:

Anil Kumble Not happy with Gautam gambhir: पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने भारत की अस्थिर बल्लेबाजी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद लगातार बदलाव और गौतम गंभीर की रणनीति पर चिंता जताई, वाशिंगटन सुंदर को लेकर किए जा रहे प्रयोग पर भी सवाल उठाया.

साई सुदर्शन को गंभीर ने तीसरे नंबर पर फिर से दिया मौका

नई दिल्ली. दिग्गज स्पिनर और भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले भारत के घर पर प्रदर्शन से चिंतित हैं उन्होंने टीम इंडिया की अस्थिर बल्लेबाजी क्रम, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद लगातार हो रहे प्रयोग पर चिंता जताई है. मुख्य कोच गौतम गंभीर पर टेस्ट क्रिकेट में भारत के गिरते प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि टीम एक साल के भीतर दूसरी घरेलू सीरीज हार की कगार पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की तैयार की गई टीम के साथ खेलकर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में जीत हासिल की. गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के टेस्ट टीम सलेक्शन सवालों के घेरे में है.

कोलकाता टेस्ट में साई सुदर्शन को बाहर कर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर गंभीर ने भेजकर सबको हैरान कर दिया. गुवाहाटी में सुदर्शन को फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया और सुंदर को नंबर 8 पर भेजा गया. पूर्व भारतीय कोच कुंबले ने भारत की पहली पारी में सुंदर की जुझारू पारी के बाद उनकी बल्लेबाजी पोजिशन पर अपनी राय दी. दबाव में उनके साहस की तारीफ की. स्पिन दिग्गज का मानना है कि सुंदर की सही भूमिका टॉप आर्डर में है, जहां वे ज्यादा असरदार हो सकते हैं.

कुंबले ने जियोहॉटस्टार पर तीसरे दिन के खेल के बाद कहा भारत के बैटिंग ऑर्डर पर बता की. उन्होंने कहा, “भारत की बल्लेबाजी को कहना चाहूंगा कि पिछले तीन-चार सालों में टॉप पांच में से चार बल्लेबाज या तो रिटायर हो गए या टीम में नहीं हैं. जैसे विराट कोहली रिटायर हो गए, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, फिर रहाणे (एक्टिव हैं) तो पांच में से चार और शुभमन गिल भी इस लाइनअप में नहीं हैं. भारत ने शुभमन कप्तान को मिस किया, लेकिन उससे भी ज्यादा एक बल्लेबाज के तौर पर उनकी कमी खली. जब आपके पास ये नहीं है, तो आपको एक स्थिर लाइनअप की जरूरत होती है. उन्हें मौके देने चाहिए,”

कुंबले ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव खिलाड़ियों के लिए भी अस्थिरता पैदा कर सकता है. “हां, वे अच्छा करेंगे, बुरे दिन भी आएंगे. बस छह, सात या आठ टेस्ट मैचों तक उन्हें समर्थन देने की जरूरत है. लेकिन अगर आप पिछले 10-12 टेस्ट मैचों को देखें, तो टॉप ऑर्डर में काफी बदलाव हुए हैं. वहां बहुत बदलाव हुए हैं, जो खिलाड़ियों के लिए भी अस्थिरता ला सकते हैं. इन सबको देखते हुए और यहां के प्रदर्शन को देखकर निराशा होती है. उम्मीद थी कि प्रदर्शन बेहतर होगा. हां, यह सही बात है कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कुछ बल्लेबाजों के लिए काफी परेशान करने वाला हो सकता है.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

कोच गौतम गंभीर के हर मैच में बैटिंग आर्डर को बदलने पर भड़के अनिल कुंबले



Source link