खरगोन में सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन: गुरु तेगबहादुरजी के 350वें शहीदी वर्ष पर शस्त्र प्रदर्शन और सेवा जत्थे ने पथ बुहारा – Khargone News

खरगोन में सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन:  गुरु तेगबहादुरजी के 350वें शहीदी वर्ष पर शस्त्र प्रदर्शन और सेवा जत्थे ने पथ बुहारा – Khargone News


सिख गुरु तेग बहादुर सिंह जी का 350वां शहीदी वर्ष मनाया जा रहा है। इसी क्रम में खरगोन में मंगलवार शाम को शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। यह कीर्तन पंज प्यारों की अगुआई में गुरु के चिन्हों को पालकी में विराजित कर निकाला गया।

.

नगर कीर्तन के दौरान सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानों पर फूल बरसाकर इसका स्वागत किया। राधावल्लभ मार्केट क्षेत्र में समाज के युवाओं ने शस्त्र प्रदर्शन किया। एक सेवा जत्थे ने पालकी के आगे झाड़ू लगाकर और पानी छिड़ककर मार्ग को पवित्र किया।

इस नगर कीर्तन में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी और भाजपा जिलाध्यक्ष नंदा ब्राह्मने भी शामिल हुए। नगर कीर्तन गुरु नानक चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट और जवाहर मार्ग सहित शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दर्राट गुरुद्वारा लौटा।

नगर कीर्तन से पहले श्री गुरुद्वारा साहब में सुबह अखंड पाठ का समापन हुआ। इसके बाद कीर्तन में मेहमान संगत ने गुरु का जसगान किया। दोपहर में अटूट लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें स्त्री जत्थे ने सेवा प्रदान की।



Source link