गौतम गंभीर को कभी अपना कोच नहीं बनाएंगे, आइसलैंड क्रिकेट ने बनाया मजाक

गौतम गंभीर को कभी अपना कोच नहीं बनाएंगे, आइसलैंड क्रिकेट ने बनाया मजाक


Last Updated:

Gautam Gambhir will not be invited coach: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत टेस्ट सीरीज में लगातार हार रहा है. घर पर खेलते हुए न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप किया और अब साउथ अफ्रीका भी सीरीज जीत के करीब है. आइसलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर गंभीर का मजाक उड़ाया.

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का क्रिकेट आइसलैंड ने उड़ाया मजाक

नई दिल्ली. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है क्योंकि टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार के कगार पर खड़ी है. गंभीर जो तीनों फॉर्मेट में टीम के कोच हैं उनकी कोचिंग में टेस्ट टीम का हाल बद से बदतर होता जा रहा है. खराब प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट क्रिकेट के लिए अलग विकल्पों पर विचार कर सकता है. गंभीर के टेस्ट कोच के भविष्य को लेकर बहस तेज हो गई है और इसी बीच आइसलैंड क्रिकेट ने पूर्व ओपनर का मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

आइसलैंड क्रिकेट जो सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर मजेदार टिप्पणियों के लिए जाना जाता है. उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गंभीर के टेस्ट में खराब नतीजों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें अपनी टीम के हेड कोच के पद के लिए आमंत्रित नहीं किया जाएगा. आइसलैंड क्रिकेट ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “हमारे सभी फैंस के लिए, गौतम गंभीर को नेशनल टीम के नए कोच के रूप में इनविटेशन नहीं दिया जाएगा. वह पद पहले से ही भरा हुआ है और हमने 2025 में अपने 75% मैच जीते हैं.”



Source link