Last Updated:
Ravi Shastri slam India Batting Order: पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम की आलोचना की. वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 8 पर भेजने पर सवाल उठाए, गौतम गंभीर के फैसले को लेकर जताई हैरानी.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम की बल्लेबाजी क्रम की कड़ी आलोचना की. मेजबान टीम ने पहले टेस्ट में नंबर 3 पर साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को आजमाया था, लेकिन इस बार वॉशिंगटन सुंदर को उस स्थान पर भेजा गया. दूसरे टेस्ट में सुदर्शन के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद सुंदर को नंबर 8 पर भेज दिया गया. गुवाहाटी में भारत की खराब बल्लेबाजी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं, क्योंकि टीम पहली पारी में 201 रन पर सिमट गई, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे.
शास्त्री ने टीम की रणनीति पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “इसका कोई मतलब नहीं बनता. मैं इस सोच को समझ नहीं पा रहा हूं. जब वे इस सीरीज को देखेंगे, तो सलेक्शन पर जरूर विचार करेंगे. अब भी सोच रहा हूं कि आखिर सोच क्या थी. उदाहरण के लिए कोलकाता में आपने 4 स्पिनर खिलाए और उनमें से एक को सिर्फ एक ओवर कराया. बेहतर होता कि आप एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को खिलाते. इसी तरह पिछले टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 3 पर खिलाया लेकिन यहां आप उन्हें आसानी से नंबर 4 पर भेज सकते थे. सुंदर नंबर 8 के खिलाड़ी नहीं हैं. वह नंबर 8 से कहीं बेहतर बल्लेबाज हैं,”
Stumps on Day 3️⃣
We will resume proceedings tomorrow with South Africa leading by 314 runs.