जहां मिलोगे वहीं जूते मारूंगा… राजगढ़ में SIR पर पंचायत ‘वॉर’, सरपंच ने दी सचिव को धमकी, ऑडियो वायरल

जहां मिलोगे वहीं जूते मारूंगा…  राजगढ़ में SIR पर पंचायत ‘वॉर’, सरपंच ने दी सचिव को धमकी, ऑडियो वायरल


Last Updated:

राजगढ़ जिले के लाड़नपुर पंचायत में सरपंच और सचिव के बीच विवाद की खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सरपंच सचिव को धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है. इसके बाद सचिव संगठन ने कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है.

रिपोर्ट- राहुल विजयवर्गीय

Rajgarh News. राजगढ़ जिले में पंचायत राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में है. ग्राम पंचायत लाड़नपुर के सरपंच और सचिव के बीच तनाव अब खुले विवाद में बदल गया है. एक वायरल ऑडियो में कथित तौर पर सरपंच सचिव को धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है. वह कह रहा है- मेरी पंचायत से हट जाओ, नहीं तो जहां मिलोगे वहीं जूते मारूंगा. इस घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया है.

जानकारी के अनुसार, सारा मामला SIR से जुड़ा है. सचिव विनयसिंह पाल ने आरोप है कि सरपंच घनश्याम पिता बिहारीलाल रुहेला ने सचिव से SIR से जुड़े कागज़ फाड़ दिए और जबरदस्ती एक दूसरा आवेदन लिखवाने का दबाव बनाया. इसके अलावा अधिकारियों को भी बुरा भला कहा. विवाद इतना बढ़ गया कि सचिव संगठन ने कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ तक शिकायत पहुंचा दी. उन्होंने साफ कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जिले के सभी सचिव काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे.

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल
वायरल ऑडियो में सरपंच की धमकी साफ सुनी जा सकती है, जिसमें वह कह रहा है- एफआईआर करोगे तो और मारूंगा. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि News18 नहीं करता, लेकिन इसके सामने आते ही सोशल मीडिया पर मामला आग की तरह फैल गया और प्रशासन भी हरकत में आ गया है.

एक BLO ऐसी भी! कैंसर से हुई मां की मौत, डेड बॉडी आने तक करती रही काम
इंदौर की विक्रम अवॉर्ड विजेता और सॉफ्टबॉल खिलाड़ी नीलू गौड़ ने फर्ज और समर्पण की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे सुनकर हर कोई भावुक हो जाए. उनकी मां कैंसर से जूझ रही थीं और 22 नवंबर को उनका निधन हो गया, लेकिन नीलू ने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के रूप में अपनी जिम्मेदारी नहीं छोड़ी. यहां पढ़ें पूरी खबर…

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

जहां मिलोगे वहीं जूते मारूंगा… SIR पर पंचायत ‘वॉर’, सरपंच ने दी सचिव को धमकी



Source link