पटेल वार्ड में 17 साल से स्थायी बिजली कनेक्शन लंबित: बैतूल में बिजली कंपनी-ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप, रुपए देने के बाद भी काम अधूरा – Betul News

पटेल वार्ड में 17 साल से स्थायी बिजली कनेक्शन लंबित:  बैतूल में बिजली कंपनी-ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप, रुपए देने के बाद भी काम अधूरा – Betul News


बैतूल के सदर क्षेत्र स्थित पटेल वार्ड क्रमांक 18 के निवासी पिछले 17 वर्षों से अस्थायी बिजली कनेक्शन की समस्या का सामना कर रहे हैं। बिजली कंपनी और ठेकेदार की कथित लापरवाही के कारण उन्हें अब तक स्थायी कनेक्शन नहीं मिल पाया है, जिसके चलते उन्हें प्रति य

.

वार्ड में लगभग 60 परिवार रहते हैं, जिनमें कई आर्थिक रूप से कमजोर हैं। निवासियों के अनुसार, कॉलोनी बसने के समय उन्होंने अस्थायी कनेक्शन लिए थे, लेकिन बिजली कंपनी ने इन कनेक्शनों को आज तक स्थायी नहीं किया है।

समस्या के समाधान के लिए जब निवासियों ने बिजली कंपनी से संपर्क किया, तो कंपनी ने ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए चंदा इकट्ठा करने का सुझाव दिया। इस पर कॉलोनीवासियों ने 5 लाख रुपए से अधिक की राशि एकत्र कर एक ठेकेदार को काम सौंपा। हालांकि, ठेकेदार ने पोल शिफ्टिंग और वायरिंग का कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं किया।

इसी शिकायत के संबंध में, प्रगति श्री महिला मंडल, पटेल वार्ड क्रमांक 18 की अध्यक्ष और सदस्यों ने आज (मंगलवार) कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि ठेकेदार द्वारा बिजली के कार्य में पोल को समिति के अनुसार और सही तरीके से शिफ्ट करवाया जाए, तथा कार्य को समय पर पूरा करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए, ताकि कॉलोनीवासियों को बिजली की समस्या से निजात मिल सके।

ज्ञापन की प्रतियां म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, बैतूल के अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बैतूल को भी सौंपी गई हैं।

देखिए तस्वीरें…



Source link