बालाघाट में भाई ने कुल्हाड़ी से बहन की गर्दन काटी: भाई से चांदी बेचने के बाद पैसे मांगने पर विवाद, आरोपी फरार – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में भाई ने कुल्हाड़ी से बहन की गर्दन काटी:  भाई से चांदी बेचने के बाद पैसे मांगने पर विवाद, आरोपी फरार – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट जिले के मठारी गांव में एक भाई ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया।

.

बिरसा थाना प्रभारी रेवलसिंह बरडे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। बालाघाट से एफएसएल टीम ने भी गांव पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शाम को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिरसा अस्पताल भेजा, जिसका बुधवार को पीएम कराया जाएगा।

थाना प्रभारी बरडे ने बताया कि मृतिका की पहचान सोनवतीबाई पति चैतराम धुर्वे (42) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोनवतीबाई का हत्यारा उसका सगा भाई पंचू पिता धरमसिंह परतें है।

चादर से ढक कर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

बहन की दी चांदी भाई ने बेच दी थी

पुलिस के अनुसार, लगभग 10-12 साल पहले बहन सोनवतीबाई ने भाई पंचू को चांदी दी थी, जिसे उसने बेच दिया था। सोनवती लगातार भाई से चांदी या उसके बदले पैसे वापस मांग रही थी। इसी बात को लेकर पंचू ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। आरोपी अपनी बहन के घर ही रहता था।

आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि आरोपी पंचू फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस आरोपी के करीब पहुंच चुकी है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।



Source link