अयोध्या में मंगलवार को राम मंदिर को औपचारिक रूप से संपूर्ण घोषित कर दिया गया। सुबह 11:50 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाया और गर्भगृह के 161 फीट ऊंचे शिखर पर 2 किलो की केसरिया ध्वजा लहराते ही देशभर में “जय श्री राम” के जयक
.
शंखनाद और मंत्रोच्चार से वातावरण ऐसा बना मानो त्रेता युग का पुनर्जागरण हो गया हो।
अयोध्या की इस दिव्यता का उत्साह भोपाल में भी नजर आया। जाग्रत हिंदू मंच ने शीतलदास की बगिया में 501 दीप जलाकर उत्सव मनाया। भगवा ध्वज फहराया गया और आतिशबाजी से माहौल और भी भव्य हो गया। रामधुन, भजन और जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा।
जाग्रत हिंदू मंच ने मनाया जश्न।
मंच के संरक्षक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि यह क्षण सनातन की विजय और रामराज्य की दिशा में बड़ा कदम है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील जैन ने इसे न्याय की जीत बताया और कहा कि सदियों बाद रामलला को उनका अधिकार मिला है।मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक सेन राजा भैया ने कहा कि यह हर रामभक्त के जीवन का सबसे पवित्र क्षण है।
कार्यक्रम में विवेक पांडे, रोहित कुशवाहा, देवेंद्र यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। दीपों की रोशनी में भोपाल अयोध्या की झलक सा जगमगा उठा।