रायसेन LIVE: 6 साल की मासूम से दरिंदगी मामले में बड़ी खबर, आरोपी सलमान पर इनाम बढ़ाया


Last Updated:

Raisen Live Update: रायसेन में 6 साल की मासूम से हुई दरिंदगी केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. आरोपी सलमान अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसके चलते उसका इनाम बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी न…और पढ़ें

रायसेन LIVE: मासूम से दरिंदगी मामले में बड़ी खबर, आरोपी सलमान पर इनाम बढ़ाया

दूसरी रात भी महिलाओं का थाने में धरना प्रदर्शन

Raisen News: रायसेन से 6 साल की मासूम से दरिंदगी मामले में बड़ी खबर है. आरोपी सलमान पर इनाम बढ़ा दिया गया. अब 30 हजार कर दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी न होने से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. दूसरी रात भी महिलाएं और बच्चियां गौहरगंज थाने के बाहर बैठकर इंसाफ की मांग करती रहीं. जिले में हालात बिगड़ने लगे हैं और इसका असर भोपाल तक दिख रहा है. चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

November 25, 202510:36 IST

भोपाल तक पहुंची प्रदर्शन की आग!

रायसेन प्रदर्शन की आग राजधानी भोपाल तक पहुंच गई. बीते दिन मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में हालात बिगड़ गए. पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शन और उग्र हो गया. सैकड़ों लोगो हाईवे की ओर बढ़ गए. इससे भोपाल-जबलपुर-नागपुर हाईवे पर भारी जाम लग गया. मिसरोद, 11 मील, राधापुरम और कृष्णापुरम इलाके में वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं. पुलिस ने बताया कि करीब 3 घंटों तक वाहन फंसे रहे. हालांकि समझाइश के बाद हाईवे से हटा दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर…

रायसेन में गुस्‍साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया.

November 25, 202510:31 IST

मस्जिद मदरसे में सर्चिंग जारी

आरोपी की तलाश में कुल 20 टीमें और 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हैं. मस्जिदों और मदरसों तक में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला. मासूम के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ जिले में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. शहर और कस्बे बंद हैं, सड़कों पर जाम लगा है और लोग भारी नाराजगी में हैं. हालात काबू में रखने के लिए रायसेन पुलिस के साथ अन्य जिलों की पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है.

November 25, 202510:29 IST

AIIMS भोपाल में हुई मासूम की सर्जरी

दरिंदगी का शिकार हुई 6 साल की मासूम का भोपाल AIIMS में ऑपरेशन सफल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे लगातार मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. वहीं, बच्ची के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि घटना के बाद समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, जिसकी वजह से अस्पताल पहुंचने में देरी हुई और हालत और बिगड़ती गई. यहां पढ़ें पूरी खबर…

रायसेन जिले में बाजार पूरी तरह बंद रहे.
homemadhya-pradesh

रायसेन LIVE: मासूम से दरिंदगी मामले में बड़ी खबर, आरोपी सलमान पर इनाम बढ़ाया



Source link