हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई ग्रह एक निश्चित अवधि में न केवल राशि परिवर्तन करते हैं. बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है. इसी प्रकार 26 नवंबर 2025 यानि की कल शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे है.
शास्त्रों के अनुसार शुक्र को विशेष स्थान प्राप्त है. शुक्र को प्रेम, आकर्षण, सुंदरता, धन, आराम, रिश्तों की मिठास और जीवन की खुशियों का कारक ग्रह कहा जाता है. जब शुक्र की स्थिति अच्छी हो, तो इंसान के जीवन में सुगमता, खुशहाली और आकर्षण बढ़ता है. इस बार यह गोचर कुछ राशि वालो के लिए बेहद अशुभ रहने वाला है.उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि यह गोचर किन राशियों के लिए बुरा साबित होगा. और इस ग्रह को शांत करने के लिए क्या किया जाए.
यह राशि वालो को रहना होगा सावधान
मेष – इस राशि वालो के लिए शुक्र का परिवर्तन काफ़ी अशुभ माना गया है. आर्थिक तंगी से परेशानी का सामना कर पड सकता है. व्यापार में नुकसान के योग्य बन रहे है. दुर्घटना के भी योग बना हुआ है. इस दौरान यदि आप कोई बड़ा जिम्मेदारी का कार्य करते हैं तो उसमें आपको असफलता मिलेगी. इस दौरान जातकों को विशेष रूप से अपनी वाणी पर ध्यान रखना होगा.
कर्क – इस राशि के जातकों को शुक्र का यह परिवर्तन नुकसान होने के योग बनाएगा. पारिवारिक संबंधों में खींचतान के साथ वैवाहिक जीवन में लड़ाई के योग्य बन रहे हैं.अगर आप कहीं व्यापार कर रहे है तो उसमे नुकसान के साथ आर्थिक तंगी के योग्य बन रहे हैं.किसी को कटु शब्द या अपमानजनक शब्द बिल्कुल भी नही बोलना चाहिए.
सिंह – शुक्र का राशि परिवर्तन इस राशि वालो के लिए ठीक नही रहेगा. शारीरिक समस्याएं, कारोबार में नुकसान, मानसिक तनाव आदि सभी होने का योग बन रहे है. इसलिए जो भी कार्य करे सोच समझकर करे. हो सके तो कुछ समय बाद नए कार्य कि शुरुआत करें. किसी को कटु वचन भूल कर भी ना बोले, अन्यथा बड़े विवाद कि वजह से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने के योग्य बन रहै है.
तुला – इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन नुकसानदायक रह सकता है. मन अशांत रहेगा, जिससे उदास-रहेंगे. घर का माहौल भी खराब हो सकता है. ऑफिस में काम करने का मन नहीं करेगा. किसी से विवाद हो जा, तो टाल दे. साथ ही इस दौरान उनके काम अटक सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को विरोध का सामना करना पड़ सकता है.
जरूर करें यह उपाय
ज्योतिषियों के अनुसार, इस समय आप सफेद रंग के कपड़ों का अधिक प्रयोग करें. साथ ही सफेद रंग की वस्तुएं जैसे सफेद कपड़े, चीनी और चावल आदि गरीबों को दान देना चाहिए. गरीब व्यक्ति को खासतौर पर शुक्रवार के दिन खीर बनाकर खिलाना चाहिए. ऐसा करने से काफ़ी हद तक शुक्र के नकारात्मक परिणाम से बचा जा सकता है.