.
शासकीय पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष तथा एमए, एमएससी और एमकॉम के प्रथम सेमेस्टर के नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पहले इसकी अंतिम तिथि 24 नवंबर तय थी, लेकिन जीवाजी विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा को देखते हुए समय सीमा को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। अब जिन विद्यार्थियों का नामांकन छूट गया था, वे मंगलवार को भी अपना फॉर्म भर सकते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जय श्री त्रिवेदी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी न करने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए सभी पात्र विद्यार्थी समय-सीमा में अपना नामांकन अवश्य कराएं। छात्रों को नामांकन की सुविधा मिलेगी।