Last Updated:
5 unwanted records made team india in gautam gambhir coaching: भारतीय क्रिकेट टीम गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में 5 शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम घर में टेस्ट सीरीज हारने के करीब पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका ने गंभीर के कोचिंग में भारत को 15 साल बाद उसी के घर में टेस्ट में हराया. टीम इंडिया पर घर में फिर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है.
नई दिल्ली. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने लिमटेड ओवर्स के टूर्नामेंट में अच्छी सफलता हासिल की है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया व्हाइट बॉल क्रिकेट के प्रदर्शन को दोहराने में असफल रही है.टेस्ट में लगातार खराब नतीजों के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जुलाई 2024 में राहुल द्रविड़ के कोच पद छोड़ने के बाद से गंभीर ने भारत को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2025 एशिया कप में जैसी बड़ी जीत दिलाई. हालांकि, इस बीच भारत का बाइलेटरल टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन चिंताजनक रहा है, जिससे कई अनचाहे रिकॉर्ड बने हैं. गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारत पांच शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुका है.
भारत को पुणे में न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा, जो 12 साल में घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया की पहली हार थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम मेहमान न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोई खास टक्कर नहीं दे पाई. टॉम लैथम (Tom Latham) की अगुआई वाली न्यूजीलैंड टीम ने 1955 के बाद भारत में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था. भारत बेंगलुरु में पहला टेस्ट आठ विकेट से हारा था जबकि पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में उसे 133 रन से हार मिली. इसके बाद मुंबई में सीरीज का आखिरी मैच 25 रन से हार गए. गंभीर कोचिंग में इस हार से पहले भारत ने घर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी. न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में हराकर अपने नाम ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की. भारत का 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप हुआ.
गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया 5 शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुकी है .
ऑस्ट्रेलिया में गंवाई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भी गंवा दी. ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज़ में भारत को 3-1 से हरा दिया. इस हार से भारत का 10 साल का दबदबा खत्म हो गया. गंभीर की कोचिंग में भारत ने सीजन के दौरान 10 में से छह टेस्ट गंवाए और श्रीलंका के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज जीतने में नाकाम रहा. बीजीटी की हार ने भारत के टेस्ट में लगातार कम होते प्रदर्शन को लेकर चिंताएं और बढ़ा दी है. भारत ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में 8 टेस्ट घर पर खेले हैं जिसमें उसे 4 में हार मिली है.
पहली बार भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंचा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया. डब्ल्यूटीसी 2023-25 फाइनल की दौड़ से टीम इंडिया बाहर हो गई.इससे पहले भारत ने पिछले दो फाइनल (2019-21 और 2021-23) खेले थे. लेकिन पिछली बार लगातार खराब प्रदर्शन ने उनके अभियान को पटरी से उतार दिया. न्यूज़ीलैंड से घर पर 0-3 और ऑस्ट्रेलिया से बाहर 1-3 की हार ने भारत को लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल से दूर रखा.
21वीं सदी में ऐसी हार झेलने वाली अकेली टीम बनी इंडिया
भारत की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया 124 रन के छोटे से टारगेट का पीछा नहीं कर पाई. यह 15 साल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहली घरेलू टेस्ट हार थी. गंभीर की कोचिंग में भारत अपने घर में 150 रन से कम के टारगेट का पीछा करने में दूसरी बार असफल रहा. 21वीं सदी में ऐसी हार झेलने वाली अकेली टीम बन गई.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें