IND vs SA: हम चाहते थे टीम इंडिया गिड़गिड़ाए… साउथ अफ्रीका के कोच का खून खौलाने वाला बयान, अब क्या करेंगे गंभीर-पंत?

IND vs SA: हम चाहते थे टीम इंडिया गिड़गिड़ाए… साउथ अफ्रीका के कोच का खून खौलाने वाला बयान, अब क्या करेंगे गंभीर-पंत?


India vs South Africa 2nd Test: गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट जारी है. कोलकाता में मिली शर्मनाक हार के बाद अब टीम इंडिया इस मुकाबले में भी बुरी तरह फंस गई है. प्रोटियाज ने भारत के सामने 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. जाहिर है, अफ्रीकी टीम इस समय ड्राइवर सीट पर है और ऐसे में उनके हेड कोच ने टीम इंडिया को ललकारा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने बड़ा बयान दिया. 

चौथे दिन के स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में महज 27 रनों पर दो विकेट खो दिए. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल सस्ते में पवेलियन लौट गए. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने दूसरी इनिंग में 260/5 के स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला किया. जब साउथ अफ्रीकी कोच से पूछा गया कि उन्होंने देर से डिक्लेयर क्यों किया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो टीम इंडिया को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा.

‘हम चाहते थे टीम इंडिया गिड़गिड़ाए’ 

गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका टीम के हेड कोच शुक्री कॉनराड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि 500 रन की बढ़त के बाद भी पारी घोषित नहीं करने के पीछे क्या वजह थी? इसका जवाब देते हुए प्रोटियाज के हेड कोच ने कहा- ‘हम चाहते थे टीम इंडिया गिड़गिड़ाए’.

Add Zee News as a Preferred Source


गुवाहाटी टेस्ट जीतने के लिए भारत को करना होगा चमत्कार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को वो करना होगा जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है. 5वें दिन किसी भी टीम ने 404 रन से ज्यादा नहीं बनाए हैं. डॉन ब्रैडमैन की अजेय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 5वें दिन 404 रन बनाए थे. ये पहला मौका था जब किसी टीम ने 400 से अधिक रनों का सफल पीछा किया था.

ये भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट हारते ही WTC रैंकिंग में धड़ाम से गिरेगी टीम इंडिया, टूटेगा फाइनल खेलने का सपना? समझें पूरा समीकरण



Source link